21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे सस्ते कपड़े, छूट का मिल रहा फायदा

बहुत सस्ते कपड़े मिल रहे हैं

2 min read
Google source verification
bazar.png

भोपाल. यदि आप कपड़े खरीदना चाहते हैं तो ये काम तुरंत कर लें. अभी सबसे सस्ते कपड़े मिल रहे हैं. कुछ ही दिनों में ये कपड़े खासे महंगे हो जाएंगे. अभी कपड़ों पर सरकारी टैक्स कम है और इस छूट का आपको भी फायदा मिल सकता है. कुछ दिनों बाद जीएसटी में वृद्धि हो जाएगी जिससे यही कपड़े महंगे हो जाएंगे. हालांकि व्यापारी कपड़ों पर जीएसटी वृद्धि का विरोध कर रहे हैं.

कपड़े खरीदना महंगा होगा
1 जनवरी से कपड़े खरीदना महंगा हो जाएगा. कपड़ों पर नए साल से 12% GST लगेगा। भारत सरकार ने कपड़ों पर 7% GST बढ़ा दी है। व्यापारियों को 12 प्रतिशत टैक्स चुकाना होगा जिससे कपड़े की मूल्य वृद्धि की जाएगी. यानि नए साल में कपड़े की कीमतों में वृद्धि तो तय है. अभी कपड़ों पर महज 5% GST ही लग रहा है। नए साल के पहले यदि आप कपड़े खरीदते हैं तो आपको कम मूल्य देना होगा.

यह भी पढ़ें : सस्ते सामानों का सबसे बड़ा मेला, 30 दिसंबर से होगा आगाज

जीएसटी वृद्धि पर प्रदेश के कपड़ा व्यापारियों में आक्रोश है. जीएसटी वृद्धि के विरोध में कपड़ा बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है. सरकार द्वारा कपड़े पर जीएसटी 5 से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने के विरोध में 30 दिसंबर को प्रदेश और भोपाल व इंदौर शहर के सभी कपड़ा और गारमेंट कारोबारी बाजार बंद रखेंगे। क्लॉथ मार्केट व इंदौर रिटेल रेडीमेड गारमेंट जीएसटी विरोध संघर्ष समिति के रजनीश चौरडिय़ा व अरुण बाकलीवाल ने बताया, जीएसटी बढ़ोतरी का देशव्यापी विरोध शुरू हो गया है। 30 दिसंबर को बंद का असर प्रांतव्यापी रहेगा।

व्यापारियों में गुस्सा सरकार की वादा खिलाफी से- इसे इंदौर-उज्जैन संभाग के सभी व्यापारी समर्थन दे रहे हैं। व्यापारियों में गुस्सा सरकार की वादा खिलाफी से है। पहले कपड़े पर कोई कर नहीं लिया जाता था। जीएसटी के समय 5 फीसदी की श्रेणी में लिया गया, तो देशव्यापी हड़ताल हुई थी। सरकार ने वादा किया था, कर संग्रहण बढऩ़े पर इसे घटाकर 2 फीसदी किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।