20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोयाबीन से बन रहीं सिल्क जैसी सस्ती साड़ियां, कम कीमत ने बढ़ाया आकर्षण

परी बाजार हेरिटेज फेस्टिवल में फैशन शो, सूरमा के बतोले के साथ कविता पाठसोयाबीन के धागे से साडिय़ां की तैयार, 8 मॉडल्स ने बेगम्स ऑफ भोपाल के कलेक्शन को किया पेश

less than 1 minute read
Google source verification
pari26.png

भोपाल. सोयाबीन से सिल्क जैसी साड़ियां बन रहीं हैं. परी बाजार हेरिटेज फेस्टिवल में फैशन शो में यह बात सामने आई. खास बात यह है कि कम कीमत के कारण इनका आकर्षण लगातार बढ़ रहा है.

बेगम्स ऑफ भोपाल की ओर से कमला पार्क में आयोजित परी बाजार हेरिटेज फेस्टिवल में शनिवार को फैशन शो, सूरमा के बतोले, कवयित्री सम्मेलन और बुक डिस्कशन जैसे आयोजन हुए। फैशन शो में आठ मॉडल्स ने रैंप वॉक किया। ये कलेक्शन फैशन डिजाइन उमंग श्रीधर ने सोयाबीन के धागे से तैयार किया। उमंग ने बताया कि सोयाबीन प्रोटीन बेस्ड होता है तो यह सिल्क का रिप्लेसमेंट होता है। यह सस्ता और आकर्षक होता है। मॉडल्स ने रैंप पर नवाब बेगम कलेक्शन पेश किया।

इससे पहले चित्रकारी और मेहंदी आर्ट जैसे कॉम्पीटिशन में महिलाओं ने अपना आर्ट वर्क दिखाया। मेहंदी कला प्रतियोगिता में संजय अग्रवाल विजेता रहे। पेंटिंग में कशिश पाटिल और आशीष शिंदे विजेता बने। इस मौके पर संगिनी ग्रुप के साथ सुरक्षित शहर पर वार्ता हुई। सूरमा के बतोले कार्यक्रम में सूरमा भोपाली की भतीजी मंजू सिंह बघेल ने अपने ताऊ से जुड़ीं यादें साझा की।

वहीं, कवियित्री सम्मेलन में रक्षा दुबे ने भोपाल का एक सर्द दिन, हवाओं के साथ डगरता, बोट क्लब में डोलेगा... कविता पेश की। इसके बाद संध्या कुलकर्णी ने नहीं कोई डोर जिस पर चलूं नटी सी, नहीं अंतरिक्ष सा कोई छोर, जिसे धर लूं बांध कर पीठ पर अपनी... कविता सुनाई। प्रज्ञा रावत ने रूप रंग आखिर में तो प्रेम ही बचाएगा, इस दुनिया को अवसाद से... कविता सुनाई तो अनुपमा रावत ने देखना, देखना तुम हम फिर जाएंगे, इस बार साथ साथ, इसी लाल समुद्र में... का पाठ किया। वहीं, शिफाली ने कपड़े के मीटर से तय होती मर्यादा, आधा मीटर खिड़की पर लगाया जाता, लड़की झांकती थी जहां से... कविता सुनाई।