
केंद्रीय विद्यालय सबसे अच्छा विकल्प
भोपाल. एमपी में इन दिनों सरकारी स्कूलों में जहां परीक्षाओं का दौर चल रहा है वहीं कई प्राइवेट स्कूलों में परीक्षाओं के साथ ही एडमिशन भी शुरु हो चुके हैं। इन दिनों अच्छे और चर्चित प्राइवेट स्कूलों की फीस बहुत महंगी हो चुकी है। कई स्कूलों में तो प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में ही फीस के रूप में सालभर में लाखों रुपए लिए जा रहे हैं। फीस सुनकर ही कई अभिभावक हैरान रह जाते हैं।
दरअसल अधिकांश अभिभावक सीबीएसई कोर्स के लिए अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिलाते हैं। महंगी फीस के कारण ऐसे अभिभावकों की आर्थिक स्थिति ही खराब हो जाती है। ऐसे में केंद्रीय विद्यालय सबसे अच्छा विकल्प है जहां महज 3—4 हजार रुपए में ही बच्चों की सालभर की पढ़ाई हो जाती है। इन केंद्रीय विद्यालय में कोई अन्य शुल्क नहीं लगते।
महज 25 रुपए में एडमिशन की शुरुआत हो जाती है जबकि ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में क्लास 1 से ही एडमिशन के लिए 20 या 25 हजार रुपए - केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर फी स्ट्रक्चर भी दिखाया जाता है। इसके अनुसार ऐसे स्कूलों में महज 25 रुपए में एडमिशन की शुरुआत हो जाती है जबकि ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में क्लास 1 से ही एडमिशन के लिए 20 या 25 हजार रुपए लिए जाते हैं। री एडमिशन के लिए केंद्रीय विद्यालयों में मात्र 100 रुपए लगते हैं। 9वीं और 10 वीं क्लास में ट्यूशन फीस 200 रुपए है और 11वीं व 12वीं में कामर्स और कला के लिए 300 रुपए लगते हैं। इधर साइंस वालों के लिए 400 रुपए फीस है। प्राइमरी और मिडिल क्लास में कोई ट्यूशन फीस नहीं लगती। इन स्कूलों में अन्य कोई शुल्क नहीं लगते।
Published on:
12 Mar 2023 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
