29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cheapest Fare: सबसे सस्ती फ्लाइट का मजा लेना है तो अभी कर लें बुकिंग

Cheapest Fare: सबसे सस्ती फ्लाइट का मजा लेना है तो अभी कर लें बुकिंग

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Apr 16, 2019

Cheapest Fare

cheapest flight fare from bhopal

भोपाल। बच्चों की छुट्टियां लगने वाली हैं और सभी लोग घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। मध्यप्रदेश से कम किराए में दिल्ली, मुंबई, शिर्डी, हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, सूरत और चेन्नई की यात्रा कर सकती हैं। खास बात यह है कि आज ही बुक करते हैं तो कम से कम किराए में यात्रा कर पाएंगे।


मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर से कई फ्लाइट ऐसी हैं जो कम किराए में आपको अपने गंतव्य तक पहुंचा सकती है। कई बडे़ शहरों के लिए मात्र 1900 से लेकर 3500 रुपए में आप यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए अलग-अलग दिनों में किराए में घट-बढ़ हो सकती है।

भोपाल से मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, जयपुर, शिर्डी के लिए सीधी फ्लाइट है। जो कम किराए में आपको एक से डेढ़ घंटे में पहुंचा देती है। इसके अलावा नई फ्लाइट भी शुरू हो रही है जिसका फायदा उठाया जा सकता है। आप आईआरसीटीसी के मोबाइल एप पर भी एयर टिकट बुक कर सकते हैं।

स्पाइस जेट शुरू करेगा चेन्नई फ्लाइट
भोपाल से कम किराए के कारण हवाई यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए कई एयरलाइन कंपनियां फ्लाइट बढ़ा रही है। स्पाइस जेट(SpiceJet) भी एक मई से चेन्नई फ्लाइट शुरू कर रहा है। जबकि भोपाल से जयपुर और अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू हो जाएंगी। यह फ्लाइट दो घंटे में अपना सफर पूरा करेगी। इससे पहले चेन्नई के लिए कोई सीधी फ्लाइट नहीं होने के कारण यात्रियों को बंगलुरू होकर जाना पड़ता था।

इन तारीखों में है कम किराया
भोपाल से शिर्डी 2423/-
शिर्डी से भोपाल 2423/-

भोपाल से हैदराबाद 2595/-
हैदराबाद से भोपाल 2379/-

भोपाल से दिल्ली 3295/-
दिल्ली से भोपाल 3299-

भोपाल से मुंबई 2117/-
मुंबई से भोपाल 2195/-

भोपाल से जयपुर 2298/-
जयपुर से भोपाल 2595/-

यह भी है खास
-चेन्नई रूट पर इंडिगो भी फ्लाइट शुरू कर सकती है।
-जयपुर और अहमदाबाद की उड़ान को भी एक मई से शुरू करने का निर्णय लिया है। यह कुछ समय के लिए बंद कर दी गई थी।
-भोपाल से शिर्डी उड़ान में भी बड़ी संख्या में लोग जा रहे हैं। क्योंकि इस फ्लाइट के जरिए श्रद्धालु एक दिन में भी साईं बाबा के दर्शन करके आ सकते हैं।

bhopal chennai SpiceJet flight

चेन्नई उड़ान का शेड्यूल
उड़ान संख्या एसजी 463/464

चेन्नई से प्रस्थान शाम 5.15 बजे
भोपाल आगमन शाम 7.10 बजे

भोपाल से प्रस्थान शाम 7.40 बजे
चेन्नई आगमन रात्रि 9.45 बजे

इंडिगो की मुंबई उड़ान शुरू
-बजट एयरलाइंस इंडिगो भी भोपाल-मुंबई रूट पर नई आफ्टरनून फ्लाइट शुरू कर रही है।
-इंडिगो की नई उड़ान शुरू होने के साथ ही भोपाल से मुंबई तक जाने के लिए कुल 7 उड़ानें हो गई हैं।
-मुंबई रूट पर एयर इंडिया की दो, स्पाइस जेट की एक, इंडिगो की एक और जेट एयरवेज की दो उड़ानें चल रही हैं।

इंडिगो की आफ्टरनून उड़ान
उड़ान संख्या 6ई- 5381/5382

मुंबई प्रस्थान दोपहर 12.15 बजे

भोपाल आगमन दोपहर 01.40 बजे

भोपाल प्रस्थान दोपहर 02.10 बजे

मुंबई आगमन दोपहर 03.35 बजे