
रास नहीं आ रहा कूनो का मौसम
भोपाल। कूनो नेशनल पार्क से चीतों की शिफ्टिंग को लेकर नई खबर सामने आई है। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव व राज्य के वनमंत्री विजय शाह के विरोधाभासी बयान के बाद अब ये भी साफ हो गया है कि कूनो नेशनल पार्क से चीते और कहीं शिफ्ट नहीं किए जाएंगे। हालांकि चीतों को यहां का मौसम रास नहीं आ रहा है लेकिन उन्हें यहां से हटाया नहीं जाएगा। इधर अफ्रीका से आ रहे नए चीतों को गांधीसागर अभयारण्य भेजा जाएगा। अनुबंध के अनुसार दिसंबर तक कुछ नए चीते यहां लाए जाने हैं।
केंद्र सरकार के वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने साफतौर पर कूनो से चीतों को और कहीं भेजे जाने की मनाही की थी। इधर एमपी के वनमंत्री विजय शाह ने कहा था कि कुछ चीतों को जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा। इन विरोधाभासी बयानों से असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी।
चीतों की शिफ्टिंग को लेकर अब एमपी के पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ असीम श्रीवास्तव का बयान आया है जिससे स्थिति साफ हो गई है। पीसीसीएफ का साफ कहना है कि कूनो नेशनल पार्क से चीतों की शिफ्टिंग नहीं होगी। उन्होंने कहा कि गांधीसागर अभयारण्य में दक्षिण अफ्रीका से आनेवाले चीते रखे जाएंगे जिसके लिए यहां तैयारी की जा रही है। इस प्रकार गांधीसागर अभयारण्य में नए चीतों रखे जाएंगे, कूनो से चीते यहां शिफ्ट नहीं होंगे। श्रीवास्तव के अनुसार नए अफ्रीकन चीतों के लिए गांधीसागर अभयारण्य में दिसंबर तक तैयारी पूरी कर ली जाएगी।
गौरतलब है कि प्रोजेक्ट चीता के अंतर्गत कूनो में नामीबिया से 8 और दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए थे। यहां का मौसम रास नहीं आने के कारण चीतों की मौत हो रही है। 27 मार्च से 2 अगस्त तक 6 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है।
इधर खुले जंगल में छोड़ी गई मादा चीता निर्वा की चिंता सता रही है। वह पिछले कई दिनों से गायब है। रेडियो कालर खराब हो जाने के कारण उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है।
Published on:
07 Aug 2023 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
