3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल की छवि यादव ने वर्ल्ड क्रॉस कंट्री में जीते दो पदक

बर्लिन में आयोजित यूएसआईसी वर्ल्ड क्रॉस कंट्री में शानदार प्रदर्शन किया है

2 min read
Google source verification
news

भोपाल की छवि यादव ने वर्ल्ड क्रॉस कंट्री में जीते दो पदक

भोपाल। मप्र की छवि यादव ने बर्लिन में आयोजित यूएसआईसी वर्ल्ड क्रॉस कंट्री में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टीम स्पधार् में स्वर्ण पदक जबकि व्यक्तिगत स्पधाZ में रजत पदक जीता है। वे शहर के भेल स्पाेर्ट्स कॉम्पलेक्टस में पिछले चार सालों से अभ्यास कर रही हैं। इस क्रॉस कंट्री में दुनिया भर की रेलवे की टीमों ने भाग लिया। छवि ने इंडियन रेलवे का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने व्यक्ति स्पधाZ में 29:14 सेकंड का समय रजत पदक जीता। जबकि टीम इवेंट में उसने स्वर्ण पदक जीता। टीम में इनके अलावा हरियाणा की प्रीति लांबा और सोनिका शामिल थीं। इन्होंने 10 किमी की क्रांस कंट्री रेस में भाग लिया। छवि मप्र की टीम से खेलती हैं।

रेलवे में करती हैं जॉब

उन्होंने लखनऊ में हुए ओपन नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनिशप में रजत पदक जीता था। उस दौरान उप्र का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद उनकी स्पोर्ट्स कोटे से रेलवे में नौकरी लग गई। जिसके बाद भोपाल आ गईं। इनके पिता किसानी करते हैं और मां हाउसवाइफ हैं। जबकि छोटा भाई यूपी पुलिस में कॉस्टेबल हैं।

एशियन गेम्स के लिए किया था क्वालीफाई

कोच संदीप पुंदीर ने बताया कि छवि पिछले 14 सालों से खेल रही हैं। उन्होंने पिछली बार एशियन गेम्स में क्वालीफाई कर लिया था लेकिन तीसरे स्थान पर रहीं थीं। और बेस्ट ऑफ टू को एशियन गेम्स में खेलने की अनुमति मिली थी। अब वे इस साल एशियन गेम्स की तैयारी कर रही हैं।

तीरंदाजी अकादमी के लिए अब 27 को होंगे टैलेंट सर्च
भोपाल। मप्र राज्य तीरंदाजी अकादमी के लिए भोपाल में टैलेंट सर्च का आयोजन 27 से 28 जुलाई तक किया जाएगा। यह ट्रायल पहले 21 से 22 जुलाई तक होने थे। खेल विभाग की ओर से मध्यप्रदेश राज्य तीरंदाजी अकादमी में प्रवेश के लिए प्रतिभा खोज कार्यक्रम 15 से 27 जुलाई तक पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। इस टैलेंट सर्च में दस से 19 साल के खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।