
भोपाल। अपनों की लड़ाई से परेशान होकर बच्चों का अपने ही घर में दम घुट रहा है। पारिवारिक कलह के कारण बच्चे कम उम्र में गलत रास्ते पर जा रहे हैं। चाइल्डलाइन में जनवरी महीने के शुरूआत 20 दिनों में ही ऐसे 5 मामले आए। हाल ही में एक बच्ची ने कॉल कर कहा कि उसके 10 हजार रूपए चोरी हो गए। मामले की जांच में सामने आया कि बच्चे को नशे की लत है। इस कारण उसने घर से छोटे-छोटे पैसे चुराकर अपने पास जमा किए थे। वो हर दिन 5-6 सिगरेट की आदी थी। बच्ची का लगातार कई दिनों तक कांउसलिंग हुई को सामने आया कि उसने खुश रहने के लिए सिगरेट पीना शुरू किया था। वो घर से कलह के कारण परेशान रहती थी। ऐसे मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बच्चों को मां-बाप अपने अपने हिसाब से इस्तेमाल कर रहे हैं। बच्चे को अपने साथ रखने पर भी विवाद के मामले आए हैं।
अर्चना सहाय, चाइल्डलाइन, डायरेक्टर का कहना है कि अभिभावकों को बच्चों को अनदेखा नहीं करना चाहिए। इससे कम उम्र में ही वो गलत कदम उठा रहे हैं। अपने आपसी विवाद में मासूमों को नहीं घसीटना चाहिए।
केस-1
चाइल्डलाइन में कॉल कर एक मां ने कहा कि मेरा बेटा मुझे ही मारने के लिए आतुर हो रहा है। बच्चा हर बात में अग्रेसिव हो जाता है। चाइल्डलाइन ने जब बच्चे की कांउसलिंग की तो उसने बताया कि वो अपने मम्मी पापा की लड़ाई से परेशान हो गया है। पिछले 6 महीनों से हर दिन दोनों झगड़ते हैं और मुझे ये सब अच्छा नहीं लगता है। मामले में चाइल्डलाइन ने मां की कांउसलिंग कर उन्हें भविष्य में ऐसा नहीं करने की सलाह दी।
केस-2
एक कॉलर ने बच्चे की सुसाइड टेंडेंसी के बारे में चाइल्डलाइन को सूचना दी। मौके पर टीम पहुंची तो किशोरी सुसाइड की तैयारी कर रही थी। बातचीत के दौरान उसने बताया कि घर में हर दूसरे दिन बहस होती है। झगड़े के बाद मम्मी उसे डांटती है और खाना नहीं बनता है। उसने पहले भी घर से भागने की कोशिश की है।
Published on:
05 Feb 2023 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
