31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मनपसंद साइकिल खरीदने की छूट, मिलेंगे 4 हजार रुपए

मनपसंद साइकिल खरीदने की छूट .....

2 min read
Google source verification
rupww.jpg

buy cycles

भोपाल। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दो साल बाद फिर साइकिल दी जाएगी। भोपाल और इंदौर के विद्यार्थियों को स्पेशल सुविधा देते हुए मनपसंद साइकिल खरीदने की छूट दी गई है। साइकिल खरीदने के लिए विद्यार्थियों के मोबाइल पर ओटीपी भेजी जाएगी। विद्यार्थियों को यह ओटीपी स्कूल प्राचार्य को नोट कराना होगा। इसके बाद उन्हें टोकन मिल सकेगा। इस टोकन से विद्यार्थी निर्धारित दुकान पर जाकर साइकिल खरीद सकते हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 80 फीसदी विद्यार्थियों के पास मोबाइल नहीं हैं। उनके अभिभावक या तो मजबूरी करते हैं या फिर खेतों में काम करते हैं। स्कूल प्राचार्यों का कहना है कि साइकिल के लिए मोबाइल पर ओटीपी भेजी जानी है।

शिक्षक को जाना होगा साइकिल दिलाने

डीपीआई के आदेश अनुसार टोकन मिलने के बाद शिक्षकों को कुछ बच्चों को अपने साथ ले जाकर साइकिल दिलानी होगी। शिक्षा विभाग द्वारा विद्यर्थियों को साइकिल खरीदने के लिए 4000 रुपए दिए जाएंगे। विद्यार्थी चाहें तो और पैसे मिलाकर मंहगी साइकिल ले सकते हैं, साइकिल खरीदने के बाद संबंधित प्राचार्य को वाउचर नंबर की एंट्री शिक्षा पोर्टल पर करनी होगी। तभी भुगतान मान्य होगा।

2 हजार 94 बच्चों का चयन

भोपाल जिला में स्कूल प्राचार्यों ने साइकिल के लिए 3 हजार 22 छात्र-छात्राओं की सूची जिला शिक्षा कार्यलय भेजी थी, लेकिन मैपिंग के बाद 681 विद्यार्थी अपात्र हो गए हैं। ऐसे में साइकिल के लिए जिले के कुल 2 हजार 94 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

एजुकेशन पोर्टल पर मैपिंग

गांव से 2 किलोमीटर दूर स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार साइकिल देती है। स्कूल प्राचार्य द्वारा शिक्षा पोर्टल पर कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं के पात्र छात्र-छात्राओं की छात्रों की सूची तैयार की जाती है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर मैपिंग का कार्य देखा जाता है। यदि किसी स्कूल की मैपिंग शेष रह जाती है।

मैपिंग का काम पूरा हो चुका है। इस साल विद्यार्थियों को साइकिल की जगह टोकन दिया जाएगा। इस टोकन से विद्यार्थी निर्धारित दुकान पर जाकर मनपसंद साइकिल खरीद सकेंगे।- नितिन सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी, भोपाल