
क्रिसमस पर सजे बाजार, क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज ड्रेस और डेकोरेशन के सामान की बिक्री शुरु
भोपाल/ क्रिसमस आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के लगभग सभी बड़े शहरों में क्रिसमस की रौनक नजर आने लगी है। एक ओर जहां बजार क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज के ड्रेस और गिफ्ट आइटम से सजकर तैयार हो चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ घरों में क्रिसमस की साफ सफाई और तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजारों से सजावट के सामान और जरूरी सामग्री खरीदने का सिलसिला जारी है। इस बार बाजारों में क्रिसमस-ट्री, जिंगल बेल, सांता ड्रेस, टोपी की कई वैरायटी उपलब्ध हैं। क्रिसमस-ट्री जहां 50 रुपए से लेकर 15 हजार तो सांता ड्रेस 275 रुपए से लेकर तीन हजार रुपए तक की रेंज में उप्लब्ध है। इस बार बाजार में सांता हेयर बैंड खास आकर्षण का केंद्र है।
डांस टॉय और बैलून सांता खास आकर्षण
वैसे तो इस बार क्रिसमस-डे को स्पेशल बनाने के लिए बाजार में कई आकर्षित करने वाली चीजें उपल्ब्ध हैं। ये चीजें लोगों को काफी पसंद भी आ रही हैं। इसमें डांस टॉय यानी म्यूजिक बजाकर डांस करता हुआ सांता क्लाज खास आकर्षण का केंद्र है। इसी प्रकार बलून सांता भी बच्चों को अपनी ओर खासा आकर्षित कर रहा है। आकर्षक लाइटिंग के साथ बैलून के अंदर सांता क्लाज पर बर्फबारी इसमें नजर आता है। इसमें सफेद रंग के छोटे-छोटे टुकड़े लाइटिंग के बीच गिरते दिखाई दे रहे हैं। शहर के चौक बाजार, डीबी मॉल, भोपाल हॉट बाजार और दस नंबर मार्केट जैसे स्थानों पर इसकी खास वेरायटीज उपल्ब्ध है। भोपाल हॉट स्थित गिफ्ट गैलरी के ऑनर रवि खटवानी के मुताबिक, क्रिसमस के लिए डेकोरेशन का सामान, गिफ्ट आइटम की खरीदारी का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार बाजार में नई वैरायटी का सामान उपल्ब्ध है। घंटियां, लड़ियां, म्यूजिकल खिलौनों की भी कई रेंज उप्लब्ध है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है। आने वाले दिनों मेंं खरीदारी और बढ़ने की उम्मीद है।
पढ़ें ये खास खबर- MP के ये टॉप-5 पर्यटन स्थल क्रिसमस की छुट्टियों को बना देंगे खास
घरों में भी तैयारियां शुरू
क्रिसमस के लिए घरों में भी तैयारियां शुरू हो गई है। क्रिसमस करीब आते ही घरों का रंग-रोंगन, लाइटिंग आदि लोग करने लगे हैं। इसी तरह क्रिसमस पर खास केक बनाने क लिए महिलाएं अभी से नई तरह की रेसिपी आजमाने की तैयारी में जुट गई है। शीघ्र ही घरों में भी कैरोल सिंगिंग का दौर शुरू हो जाएगा और लोग घर-घर पहुंचकर कैरोल सांग गाएंगे और प्रभु यीशु के आगमन का संदेश देंगे।
क्रिसमस सामान के दाम
-सांता टोपी 50 से 500 रुपए
Published on:
19 Dec 2019 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
