22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसानों के मुद्दों पर भिड़ंत, शिवराज सिंह बोले- मैं हाथ जोड़ता रहा पर वे भाग गए, पटवारी ने किया पलटवार

Farmers issues- किसानों के मुद्दों पर मध्यप्रदेश के दो बड़े नेता फिर भिड़े हैं।

2 min read
Google source verification
Clash between Shivraj Singh and Jitu Patwari on farmers' issues

Clash between Shivraj Singh and Jitu Patwari on farmers' issues

Farmers issues- किसानों के मुद्दों पर मध्यप्रदेश के दो बड़े नेता फिर भिड़े हैं। प्रदेश के पूर्व सीएम व देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी में इस मसले पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। बुधवार को कृषि मंत्री ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर सदन में किसानों के प्रश्नों पर चर्चा से भागने का आरोप दोहराया। शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को भी यही आरोप लगाया था। इसके जवाब में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी आगे आए और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को घेरा। उन्होंने साफ कहा कि विपक्ष पर दोष मढ़ने से बीजेपी की सत्ता के अपराध कम नहीं होंगे।

लोकसभा व राज्यसभा में हंगामा के कारण दो दिनों से संसदीय कामकाज बाधित हो रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने INDI गठबंधन पर किसानों से संबंधित चर्चा से भागने का गंभीर आरोप लगाया।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि INDI गठबंधन ने लोकतंत्र को हुल्लड़, हंगामा और हुड़दंग तंत्र में बदल दिया है। ये पाखंड कर रहे हैं, चर्चा से भाग रहे हैं। शिवराज सिंह चौहान बोले, मैं हाथ जोड़ता रहा कि चर्चा होने दें… किसानों और गरीबों से संबंधित 11 प्रश्न थे लेकिन विपक्ष भाग गया… पूरा देश और किसान विपक्ष का ये दोहरा चरित्र देख रहे हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री के इस आरोप पर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पलटवार किया। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को संबोधित करते हुए कहा कि आप किसानों की प्रमुख समस्याओं पर सदन में चर्चा करना चाहते हैं लेकिन मुझे यह पता है कि असली समस्याएं क्या हैं? पांच प्रमुख क्षेत्रों में किसानों की समस्याएं 2025 में भी यथावत हैं। बात और बयान से कोई बदलाव होगा भी नहीं।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि कृषि के क्षेत्र में केवल चेहरा बदला है, पुरानी समस्याएं, चुनौतियां अभी भी बरकरार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष पर दोष मढ़ने से भाजपाई सत्ता के अपराध कम नहीं होंगे।