
कोचिंग क्लास के बाहर स्टूडेंट्स के बीच दे-दनादन, जमकर चले लात-घूसे और बेल्ट, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एमपी नगर इलाके में स्टूडेंट्स के के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, छात्रों के बीच हुई मारपीट इलाके में स्थित औरस एकेडमी कोचिंग सेंटर के बाहर का है। यहां एक छात्र को बाल पकड़कर दूसरे छात्रों ने जमकर पीटा है।
आपको बता दें कि, मारपीट का ये मामला एमपी नगर ज़ोन - 2 में स्थित एक निजी कोचिंग सेंटर का है, जहां स्टूडेंट्स के दो गुटों में आपसी रंजिश के चलते विवाद में मारपीट हुई है। इस दौरान तीन से चार छात्रों ने एक छात्र को बालों से पकड़कर लात-घूसे और बेल्ट से जमकर पीटा है। मारपीट की इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल
हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले इसी कोचिंग क्लास से मारपीट के मामले सामने आ चुके हैं। एक साल पहले भी इस कोचिंग के टीचर ने एक छात्र को जमकर पीटा था। वायरल हो रहे वीडियो में पीड़ित छात्र को अन्य छात्र बेल्ट और थप्पड़ से मार रहे है। फिलहाल, अब तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि, किसी पक्ष की ओर से इस मारपीट के संबंध में शिकायत की गई है या नहीं।
Published on:
27 Aug 2023 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
