
भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार (shivraj government) अनुकंपा नियुक्ति और विशेष अनुग्रह योजना शुरू करने जा रही है। अनुकंपा नियुक्ति में जहां कर्मचारी के परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। अनुग्रह योजना में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, कोटवालों का संबल बनेगी। इनके परिवार को 5 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः patrika positive news : गांव में लगा है जनता कर्फ्यू, मंत्री-कलेक्टर को भी गांव के बाहर ही खड़े होकर करनी पड़ी बात
अनुकंपा नियुक्ति में महामारी के दौरान यदि किसी कर्मचारी के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं होती हैं तो उनके परिवारों की देखभाल करने की चिंता सरकार की होगी। इसलिए राज्य शासन ने फैसला किया है कि दो योजनाएं बनाई जा रही हैं। पहली योजना में मुख्यमंत्री कोविड 19 अनुकंपा नियुक्ति योजना और मुख्यमंत्री कोविड 19 विशेष अनुग्रह योजना।
अनुकंपा नियुक्ति योजना
मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना (cm covid 19 compassionate appointment scheme) के तहत सभी नियमित, स्थाईकर्मी, कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन, दैनिक वेतन भोगी, तदर्थ, संविदा, कलेक्टर रेट पर काम करने वालों के आश्रितों को उसी पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी। इस योजना के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे कर्मचारी राज्य शासन के अभिन्न अंग है। मुझे गर्व है कि कोविड 19 महामारी के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर सभी कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा से कर रहे हैं।
अनुग्रह योजना
मुख्यमंत्री चौहान ने दूसरी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि अनुग्रह राशि एक मुश्त आश्रितों को दी जाएगी। इस महामारी के कारण यदि किसी बच्चे के माता-पिता का निधन हो जाता है, तो अनाथ हो गए हों तो उनके नाम भेज दें। हम उन्हें 5 हजार रुपए पेंशन देंगे।
यह भी पढ़ेंः
Updated on:
17 May 2021 05:07 pm
Published on:
17 May 2021 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
