इससे पहले, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में डेंगू और स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए होने वाले इंतजामों पर नाखुशी जाहिर की है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों को दो टूक कहा है कि लगातार मौतें क्यों हो रही हैं? अब आला अफसरों को सतत मॉनिटरिंग करना होगी। इन बीमारियों के इलाज की पर्याप्त दवाईयों का इंतजाम अस्पतालों में तुंरत किया जाए।