27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM मोहन यादव ने किया ऐलान, ई-स्कूटर खरीदने पर मिलेगी 40000 रुपये की सहायता राशि

CM Mohan Yadav: ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय ने 500 करोड़ रुपए की योजना लागू की है......

2 min read
Google source verification
CM Mohan Yadav

CM Mohan Yadav

CM Mohan Yadav: शहर के संबल कार्डधारी 3.91 लाख से अधिक लोगों को आधी कीमत में इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलने का रास्ता साफ हो रहा है। राज्य सरकार संबल कार्डधारी को 40 हजार रुपए की सब्सिडी देने जा रही है तो केंद्र इसमें 10 हजार रुपए की सहायता देगी। करीब 50 हजार रुपए की सहायता के बाद यदि एक लाख रुपए की अच्छी इलेक्ट्रिक गाड़ी की खरीदी भी की जाएगी तो संबंधित को महज 50 हजार रुपए ही देने होंगे। यानि आधी कीमत में घर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल आ जाएगी।

प्रो. राहुल तिवारी, एक्सपर्ट ट्रैफिक व ऑटोमोबाइल का कहना है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल पर्यावरणीय तौर पर बेहतर है। इनकी संख्या बढ़ेगी तो शहरी प्रदूषण घटेगा, इसके साथ ही आवाजाही में होने वाला खर्च घटेगा तो खुद पर खर्च करने के लिए लोगों को अधिक राशि मिलेगी।

ऐसे समझें सब्सिडी और सहायता का गणित

● राज्य सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदी करने वाले संबल श्रमिकों को 40 हजार रुपए की वित्तीय सहायता देने जा रही है। हाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे लेकर घोषणा की है।

● ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए भारी उद्योग मंत्रालय ने 500 करोड़ रुपए की योजना लागू की है। अप्रैल से जुलाई तक दो पहिया- तिपहिया वाहनों की खरीदी पर इसके तहत सहायता मिलेगी। दो पहिया वाहन के लिए दस हजार रुपए की सहायता, जबकि ई-रिक्शा ओर ई- कार्ट की खरीदी के लिए 25 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

● इलेक्ट्रिक व्हीकल की दर अभी दो माह पहले ही करीब 25 फीसदी घटी है। जो वाहन एक लाख रुपए के थे, कंपनियों ने इनकी कीमत 75 हजार से 80 हजार रुपए में सीमित कर दी है। अब सरकारी सब्सिडी और सहायता से ये और भी सस्ते हो गए हैं।

भोपाल में संबल कार्डधारी

2.00 लाख संबल कार्ड धारी पुरुष हैं
1.90 लाख संबल कार्ड धारी महिलाएं हैं
3.91 लाख संबल कार्ड धारी भोपाल शहर में
32 हजार 574 कार्ड के लिए आवेदन अभी लंबित हैं