22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12वीं के छात्रों की बल्ले-बल्ले, जापान से लौटते ही सीएम मोहन यादव ने की बड़ी घोषणा

CM Mohan Yadav : 12वीं क्लास में टॉप करने वाले मेघावी छात्रों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा तोहफा दिया है। सीएम ने कहा- टॉपर छात्रों को जल्द ही लैपटॉप की राशि दी जाएगी। साथ ही, फर्स्ट क्लास पास होने वाले छात्रों को स्कूटी दी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Mohan Yadav

CM Mohan Yadav :मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को 4 दिवसीय जापान यात्रा और दिल्ली में चुनावी सभाएं खत्म करके दौबारा मध्य प्रदेश लौट आए हैं। सीएम ने आते ही सबसे पहले प्रदेश के मेघावी छात्रों को खुशखबरी दी है। सीएम मोहन ने कहा कि मध्य प्रदेश के 12वीं के टॉपर को जल्द लैपटॉप की राशि दी जाएगी। यही नहीं, फर्स्ट क्लास पास होने वाले छात्रों को स्कूटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री के बयान के बाद स्टूडेंट्स में खुशी का माहौल है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, 'मध्य प्रदेश सरकार ने जब से अपना कार्यभार संभाला है, सभी वर्गों के सभी योजनाओं के लिए लगातार काम कर रहे हैं। हमें संतोष है कि हमने हमारी सरकार की किसी योजनाओं का मूल स्वरूप बदलने का काम नहीं किया और न ही उसमें कोई ढील दी। इसी सिलसिले में जल्द ही छात्रों को लैपटॉप की राशि और स्कूटी दी जाएगी। 12वीं में फर्स्ट क्लास से पास होने वाली छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी दी जाएगी।'

यह भी पढ़ें- बालाजी मंदिर में लाखों की चोरी, चांदी का छत्र, चरण पादुका, दानपेटी और लाखों के आभूषण चोरी, वारदात CCTV में कैद

पिछले साल नहीं बंटे थे लेपटॉप और स्कूटी

आपको बता दें कि, 12वीं में 75 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि दी जाती है। जबकि, पिछले साल टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी नहीं मिल सकी थीं। विपक्ष ने उसे मुद्दा बनाया था और सरकार को घेरा था।