
पीएम मोदी से मिले सीएम मोहन यादव (सोर्स- पीएमओ इंडिया/ मोहन यादव एक्स हैंडल)
women conference: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने रविवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात कर 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में होने वाले महिला सम्मेलन में आने का न्योता दिया। सीएम ने प्रधानमंत्री को न्याय और सुशासन की देवी अहिल्या बाई होल्कर के जयंती वर्ष के अवसर पर होने वाले इस कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। पीएम मोदी ने इस पर स्वीकृति दे दी है।
सम्मेलन में 2 लाख से अधिक महिलाओं के शामिल होने की संभावना है। प्रधानमंत्री सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कुछ महिलाओं से संवाद कर सकते हैं। मुख्यमंत्री दो दिन से दिल्ली में थे। शनिवार को उन्होंने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लिया। रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शामिल हुए। उन्होंने दूसरे मुख्यमंत्रियों और प्रदेश के सांसदों से भी मुलाकात की।
जंबूरी मैदान में सम्मेलन में पीएम मोदी अहिल्या बाई को समर्पित तीन सौ रुपए का स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे। वे इस मौके पर इंदौर मेट्रो, सतना और दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण भी करेंगे।
Published on:
26 May 2025 07:40 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
