Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर रात कैंसर अस्पताल पहुंचे सीएम मोहन यादव, मरीजों के लिए कर दिया बड़ा वादा

MP News : देर रात सीएम डॉ. मोहन यादव शहर के ईदगाह हिल्स इलाके में स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न रोगियों से भेंट की और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Faiz Mubarak

Dec 06, 2024

MP News

MP News :मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बीती देर रात राजधानी भोपाल में स्थित कैंसर अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। इस दौरान आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिला के इलाज के लिए सहायता राशि देने की बात कही है।

गुरुवार देर रात सीएम डॉ. मोहन यादव शहर के ईदगाह हिल्स इलाके में स्थित जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने विभिन्न रोगियों से भेंट की और उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना। इस दौरान मुख्यमंत्री ने रायसेन जिले के गैरतगंज निवासी पवन कुमार जैन, विदिशा जिले के गंजबासौदा के रूप सिंह, विदिशा जिले के नटेरन के रामकरण कुशवाहा, सागर जिले के खुरई की कलावती, सतना जिले के सनत कुमार और हरदा जिले के मुकेश कलम के स्वास्थ्य की जानकारी ली और चिकित्सकों को समुचित उपचार के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : भाजपा नेता को 2 साल की जेल, करीब 3 लाख का जुर्माना भी लगा, जाने कारण

आर्थिक सहायता का वादा

सीएम यादव ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की सीधी जिले की तारा पांडे के उपचार के लिए होने वाले व्यय का भुगतान शासन की ओर से करने की बात कही। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों को आवश्यक सहायता राशि के संबंध में जरूरी प्रक्रिया पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें- पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- हिंदू कम से कम 4 बच्चे पैदा करे, गजवा-ए-हिंद के चाहने वालों पर किया बड़ा अटैक

गंभीर रोगियोंको बेहतर इलाज की व्यवस्था

इस दौरान सीएम ने कहा कि कैंसर रोग या अन्य गंभीर रोगों के रोगियों के बेहतर उपचार के लिए राज्य सरकार संकल्प बद्ध है। एमपी सरकार ने संवेदनशील होकर नागरिकों के अच्छे इलाज की सभी सुविधाएं की हैं। जरूरत पड़ने पर गंभीर रोगियों को बड़े चिकित्सा संस्थानों में हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज से भेजने की व्यवस्था की गई है। सरकार की ओर से सरकारी अस्पतालों में जांच और औषधियों की नि:शुल्क व्यवस्था है। आयुष्मान कार्ड प्रदाय कर नागरिकों को विभिन्न रोगों के उपचार की सुविधा प्रदान की गई है।