scriptबस एक जवाब और मंत्रियों को पसंदीदा विभाग दे देंगे सीएम | CM Mohan Yadav took cabinet meeting | Patrika News
भोपाल

बस एक जवाब और मंत्रियों को पसंदीदा विभाग दे देंगे सीएम

भोपाल में मंगलवार को मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहली केबिनेट मीटिंग हुई। सोमवार को प्रदेश में 28 मंत्रियों ने शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह के दूसरे दिन सीएम मोहन यादव ने नए मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक बुलाई। बैठक में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी शामिल हुए। केबिनेट में सीएम मोहन यादव ने नए मंत्रियों से विभागों के बंटवारे पर भी बात की।

भोपालDec 26, 2023 / 02:57 pm

deepak deewan

mp_cabinet_meeting2.png

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहली केबिनेट मीटिंग

भोपाल में मंगलवार को मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद पहली केबिनेट मीटिंग हुई। सोमवार को प्रदेश में 28 मंत्रियों ने शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह के दूसरे दिन सीएम मोहन यादव ने नए मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक बुलाई। बैठक में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी शामिल हुए। केबिनेट में सीएम मोहन यादव ने नए मंत्रियों से विभागों के बंटवारे पर भी बात की।

यह भी पढ़ें: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जोरदार बारिश का अलर्ट, जानिए कहां गिरेगा पानी

सीएम ने बैठक में मंत्रियों से कहा कि विभागों का बंटवारा जल्द कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी मंत्रियों से पूरी शक्ति के साथ काम में जुट जाने को कहा। फरवरी या मार्च में लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा हो सकती है जिसके कारण परफार्मेंस बताने के लिए मंत्रियों के पास महज दो माह ही हैं।

मंत्रालय में हुई बैठक में सीएम यादव ने सभी मंत्रियों को वरिष्ठ और अनुभवी बताते हुए मिलकर काम करने की जरूरत जताई। सभी मंत्रियों से एक सवाल पूछकर उनकी पसंद और रुचियां जानी गईं। उनके जवाब व फीडबैक के आधार पर मंत्रियों को विभाग बांटे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड क्लास के साथ भोपाल में नए साल में एक और बड़ा रेलवे स्टेशन

सीएम डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल का गठन 25 दिसंबर को हुआ। इन 28 नए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा होना है। गृह विभाग, वित्त विभाग, आबकारी विभाग, नगरीय विकास विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, पीडब्ल्यू और पीएचई जैसे अहम विभागों पर सभी की नजर है।

यह भी पढ़ें: छुट्टियों का मजा किरकिरा करेगी बरसात! 7 दिनों तक बिगड़े मौसम का अलर्ट

डॉ मोहन यादव ने सभी अपर मुख्य सचिवों और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सहित संभागों के प्रभारियों से भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि
संकल्प पत्र पीएम नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। सभी अधिकारियों को संकल्प पत्र के अनुसार कार्य करने और कार्य योजना बनाने को कहा गया है।

Hindi News/ Bhopal / बस एक जवाब और मंत्रियों को पसंदीदा विभाग दे देंगे सीएम

ट्रेंडिंग वीडियो