
अब गरीबों को मुफ्त प्लॉट दे रही सरकार, जानें आवेदन का तरीका
भोपाल. सरकार ने मध्य प्रदेश के गरीब वर्ग के लिए बड़ी योजना शुरू की है, जिसके तहत अब उन्हें सरकार द्वारा मुफ्त में आवासीय प्लॉट दिया जाएगा। पात्रों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दरअसल, मध्य प्रदेश 'मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना' शुरू की गई है। इस योजना के जरिए ग्रामीण इलाकों के नागरिकों को मुफ्त में आवासीय प्लॉट के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि, सरकार द्वारा दी जाने वाली भूमि के पात्र उम्मीदवार उन्हें माना जाएगा, जिनके पास अबतक खुद का कोई मकान नहीं है और न ही खेती के लिए पर्याप्त जमीन है।
इसके अलावा, इस योजना का लाभ उस निर्धन नागरिक को मिलेगा, जिनका नाम 1 जनवरी 2021 को ग्राम के मतदाता सूची में दर्ज दिखेगा, जहां वो रहना चाहता है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत की आबादी क्षेत्र में रहने के लिए उस परिवार के पास अपना स्वयं का मकान नहीं होना चाहिए, न ही खेती के लिए खुद की पर्याप्त जमीन हो।
इन्हें माना जाएगा योजना के तहत पात्र
'मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना' के पात्र व्यक्ति के लिए जरूरी है कि, उसके पास खुद का कोई आवास ना हो। इसके अलावा आवेदक परिवार के पास 5 एकड़ से ज्यादा की जमीन भी न हो। आवेदक परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान से राशन प्राप्त करने की पात्रता रखता हो। इसके अलावा आवेदक परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता की श्रेणी में न आता हो। वहीं आवेदक परिवार का कोई भी सदस्य शासकीय सेवा में ना हो और इसके अलावा आवेदक का नाम उस ग्राम में जहां वो आवासीय भूखंड जाता है, 1 जनवरी 2021 तक की मतदाता सूची में दर्ज हो।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन, जानें प्रक्रिया
-इसके बाद सबमिट पर क्लिक करते ही आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
उर्फी जावेद के ये लुक्स देखकर आप भी रह जएंगे हैरान- देखें Video
Published on:
08 Jan 2022 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
