
भोपाल. पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत की खबर के बाद एक तरफ जहां वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ बाघ की मौत पर सरकार भी सख्त नजर आ रही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को लेकर भोपाल में सीएम हाउस पर आपात बैठक बुलाई जिसमें सख्त एक्शन लेने के निर्देश सीएम शिवराज ने दिए। सीएम हाउस में हुई इस आपात बैठक में सीएस, डीजीपी, एसीएस फॉरेस्ट, हेड ऑफ फॉरेस्ट, पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ सहित सागर कमिश्नर, आईजी, पन्ना कलेक्टर, एसपी, डीएफओ और पन्ना एसीएस फॉरेस्ट जीएस कंसोटिया शामिल हुए।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बोले-दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व में हुई बाघ की मौत के मामले में सरकार के सख्त एक्शन लेने के साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी सख्त कार्रवाई की बात कही है। वीडी शर्मा ने कहा कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ का शव फांसी पर लटका मिलने के मामला काफी गंभीर है और पूरे मामले की जांच होगी जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एसपी, कलेक्टर और वन विभाग के अफसरों से घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी गई है।
फांसी पर लटका मिला बाघ
पन्ना टाइगर रिजर्व से बुधवार की सुबह एक बाघ की मौत की खबर आने से हड़कंप मच गया। बाघ के गले में तार का फंदा लगा हुआ था और वह पेड़ से लटका हुआ था। जिसे देखकर ऐसा लग रहा था मानो बाघ ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। घटना पन्ना टाइगर रिजर्व के उत्तर वन मंडल के देवेन्द्र नगर रेंज के विक्रमपुर गांव के पास की है। बता दें कि मध्यप्रदेश में अभी तक बाघों के शिकार के जितने भी मामले सामने आए हैं ये घटना उससे बिलकुल अलग है। इस तरह से बाघ के शिकार का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
Published on:
07 Dec 2022 07:22 pm

बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
