
सीएम शिवराज ने दी रमज़ान की मुबारकबाद, इन पवित्र दिनों के लिए दिलाया खास संकल्प
भोपाल/ कुछ देर की लुका छुपी के बाद आखिरकार रमजान के चांद का दीदार हो ही गए और शुरु हो गया दुनियाभर के मुसलमानों के लिए खास इबादत का महीना यानी रमज़ान। आमतौर पर इन दिनों में बाजारों में चहलपहल सामान की खरीदारियों के सिलसिले बढ़ जाते हैं। लेकिन, इस बार हालात अलग हैं। कोरोना संकट के बीच इस बार देशभर में लोग अपने घरों में रहकर रोजा और नमाज अदा करने वाले हैं। इस संबंध में आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पवित्र माह रमजान के आगमन की मुबारकबाद दी है। साथ ही, इबादत गुजारों से एक संकल्प भी लिया है।
अपने घरों में रहते हुए ही नमाज़ और प्रार्थना करेंगे- शिवराज
सीएम शिवराज ने आज दोपहर को प्रदेश के सभी मुस्लिम समाज के लोगों को रमजान की मुबारक बाद दी। साथ ही, अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की अपील भी की कि, 'आज के इस पवित्र दिन पर आप संकल्प लीजिए कि अपने घरों में रहते हुए नमाज़ और प्रार्थना करेंगे।' शिवराज ने आगे लिखा कि, हम इस बात का भी संकल्प लें कि, अपनों की सुरक्षा की लक्ष्मण रेखा को पार नहीं करेंगे। यही खुदा और उनके बन्दों की आपकी ओर से सच्ची सेवा होगी।'
जनतरी से जानिए सेहरी इफ्तार का सही वक़्त
इसके अलावा पूरे दिन की मालूमात कराती है जनतरी (समय सारणी) जिसके हिसाब से सूरज और चांद के निकलने और डूबने का सही वक़्त बताया जाता है, इस हिसाब से भी रोज़दार अपने रोज़ों का तय वक़्त पूरा करते हैं। लेकिन ये जनतरी कुछ दूरी के हिसाब से हदल जाती है, इसकी वजह ये है कि, ज़मीन पर हर जगह एक वक्त में सूरज की रोशनी नहीं आती, लेकिन ये जनतरी हर इलाक़े के बदले वक़्त के हिसाब से तय हो जाती है। इसी के चलते मध्य प्रदेश के हिसाब से तय वक़्त की जनतरी इस ख़बर साथ भी दी गई है, जिससे रोज़दार को रमज़ान के दिनों में हर जरूर वक्त पता चल सकेगा।
Updated on:
24 Apr 2020 08:02 pm
Published on:
24 Apr 2020 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
