2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक-अशरफ हत्याकांड : CM शिवराज की सुरक्षा बढ़ाई गई, थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात

Newsगैंग्स्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की मीडिया के सामने हत्या के मामले में अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

3 min read
Google source verification
News

अतीक-अशरफ हत्याकांड : CM शिवराज की सुरक्षा बढ़ाई गई, थ्री लेयर सिक्योरिटी तैनात

उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस कस्टडी में मेडिकल के लिए ले जाए जा रहे गैंग्स्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की मीडिया के सामने हत्या के मामले में एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी करते हुए सीएम योगी अदित्यनाथ के साथ साथ दोनों उप-मुख्यमंत्रियों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा के मद्देनजर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।


खासतौर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने वाले मीडियाकर्मियों को चैक किया जा रहा है। बिना आईडी कार्ड दिखाए किसी भी मीडियाकर्मी को मुख्यमंत्री के आसपास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। मुख्यमंत्री के आसपास तैनात सिक्योरिटी दस्ता, पुलिस, सीएम सुरक्षा की टीम और भी ज्यादा अलर्ट और टाइट हो गई है। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान थ्री लेयर सिक्योरिटी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें- अतीक - अशरफ हत्याकांड पर भाजपा के दिग्गज नेता ने किया ऐसा ट्वीट, कुछ देर बाद ही कर दिया डिलीट


कैलाश के ट्वीट ने बढ़ाया चर्चा का बाजार

हत्याकांड को लेकर राजनेताओं की भी लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस संबंध में ट्वीट किया। हालांकि, इस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, फिर भी मौके की नजाकत देखते हुए उनके इशारे के आधार पर चर्चा का बाजार गर्म हो गया। हालांकि, मामले के प्रदेश में तूल पकड़ते देख उन्होंने कुछ ही देर में ट्वीट को डिलीट भी कर दिया। बता दें कि, कैलाश विजयवर्गीय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उनकी ओर से लिखा गया कि, 'भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है- "जब राक्षसों का संहार होता है तब पृथ्वी का भार कम होता है।" हालांकि, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कुछ समय बाद अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

यह भी पढ़ें- पड़ने वाली है भीषण गर्मी : सेहत का रखना होगा खास ख्याल, एडवाइजरी जारी


मेडिकल चेकअप के लिए जा रहे थे अतीक-अशरफ

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस द्वारा रिमांड पर लिए गए माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात को शहर में स्थित काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों भाइयों को एक साथ मेडिकल चेकअप के लिए काल्विन अस्पताल लाया गया था। लेकिन, इससे पहले ही तीन हमलावरों ने मीडिया के बीच से घुसते हुए दोनों भाईयों पर जनादन फायरिंग करते हुए उन्हें मौत की नींद सुला दिया।


तीनों हमलावरों ने किया सरेंडर

बताया जा रहा है कि, अतीक और अशरफ की हत्या करने वाले लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य तीनों हमलावर मीडियाकर्मियों के भेस में घटना स्थल तक पहुंचे थे। वहीं, मीडिया के सामने चारों ओर लगे कैमरों के बीच उन्होंने दनादन फायरिंग करते हुए करीब 18 गोलियां दोनों भाईयों के शरीर में उतार दीं।


ड्रोन से रखी जा रही चप्पे-चप्पे पर नजर

वहीं, दूसरी तरफ कानून - व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही, प्रयागराज में इंटरनेट सेवा को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। प्रयागराज को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। तमाम संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयारियों को चाक-चौबंद कर दी गई हैं। प्रयागराज में सुबह से ही ड्रोन से निगरानी रखी जा रही हैं।