
महाशिवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल के बड़वाले महादेव पर पूजा करने पहुंचे।

यहां सीएम के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रहीं। दोनों ने मिलकर भोलेनाथ की आरती उतारी।

फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को शिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। यह हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। इसके चलते सीएम ने पत्नी सहित भगवान शिव के दर्शन किए।

यहां मंदिर के पूजारी द्वारा पूजा कराई गई। यहां सीएम शिवराजसिंह व उनकी पत्नी साधना सिंह और महापौर आलोक शर्मा ने भगवान शिव को पुष्प भी चढ़ाए।

सीएम शिवराजसिंह के साथ इस पूजा में महापौर आलोक शर्मा भी मौजूद रहे।

मंदिर में सीएम के साथ ही काफी संख्या में भक्तजन भी मौजूद रहे, सीएम शिवराजसिंह ने यहां भगवान शिव का आशीर्वाद भी लिया।