23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज बोले- भाजपा मिशन की सरकार, कमलनाथ की ‘कमीशन की सरकार’

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस से फिर पूछा सवाल...। वचन क्यों नहीं किया पूरा...।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Feb 09, 2023

shiv1.png

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर फिर हमला बोला है। चौहान ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर वादे करके मुकरने का आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ जी ने वल्लभ भवन में बैठकर कमिशन की सरकार चलाई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को नियमित प्रेस ब्रीफिंग दे रहे थे। चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार मिशन के लिए होती है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी का विजन है, उनके नेतृत्व में हमारे देश ने अद्भुत और अभूतपूर्व प्रगति की है और उसी मिशन और विजन को ध्यान में रखते हुए विकास यात्राओं के माध्यम से कोई न छूटे, शतप्रतिशत पात्र हितग्राही योजनाओं से लाभांवित हो जाए और प्रदेश का विकास हो, उस काम में हम लगे हैं। लेकिन, कमलनाथजी ने सवा साल कमिशन की सरकार चलाई।

चौहान ने कहा कि वल्लभ भवन में बैठकर केवल कमिशन वसूलने का पाप अगर किया था तो कमलनाथजी और उनकी सरकार ने किया था, कांग्रेस की सरकार ने किया था। झूठे वादे उजागर करना मेरा धर्म है। क्योंकि वो सरकार ही झूठ की बुनियाद पर खड़ी थी और अब फिर आसमान के तारे तोड़कर लाने के वादे वचन पत्र में किए जाएंगे।

चौहान ने कहा कि इसलिए जनता को जानने का हक है कि पहले जो वादे कमलनाथ सरकार ने किए थे उनका क्या हुआ। अपने वचन पत्र में उन्होंने कहा था कि मिट्टी एवं बीज परीक्षण की निशुल्क सुविधा देंगे। सिंचाई के साधनों की अनुदान की राशि बढ़ाई जाएगी। सवा साल में न तो मिट्टी और बीज का परीक्षण निशुल्क हुआ और न सिंचाई के साधनों की अनुदान राशि बढ़ाई गई। आपने यह झूठ बोला था, कहकर आपने नहीं किया।

यह भी पढ़ेंः

खुद को भावी सीएम बताने वाले पोस्टर पर कहा, यह कार्यकर्ताओं की इच्छ