
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chauhan) ने मंगलवार को सुबह दमोह जिले की क्लास लगा दी। उन्होंने जिले के अफसरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जल जीवन मिशन की समीक्षा की। सीएम ने अधिकारियों को चेतावनी भी दी है। सीएम की समीक्षा बैठक के कारण अफसरों में हड़कंप की स्थिति रही। क्योंकि इससे पहले की कुछ बैठकों में सीएम ने सीधे -सीधे कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को सुबह-सुबह एक बार फिर एक्शन में नजर आए। उन्होंने सुबह 7 बजे दमोह जिले के अफसरों की क्लास लगा दी। मुख्यमंत्री ने सागर कमिश्नर मुकेश शुक्ल से पूछा कि क्या सागर कमिश्नर देखते हैं योजनाओं के कार्यों को? मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है कि नल जल घरों में पहुंचाना। एकल नल जल योजनाएं पूरी होने पर विधायकों को सूचित करें। कलेक्टर और पूरी टीम को इसकी गंभीरता से समीक्षा करनी चाहिए। घटिया काम न हो, कम से कम 30-35 साल तक लोगों को इसका लाभ मिले।
दमोह जिले के प्रशासन समेत भोपाल में विभागों के प्रमुख सचिव भी बैठक में मौजूद थे।सीएम ने दमोह जिले में चल रही सरकार की की योजनाओं और विकास कार्यों की भी समीक्षा की।
चौहान ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की भी बैठक की, जिसमें अधिकारियों ने उन्हें बताया कि करीब 80 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। 55 हजार से अधिक पूरे हो गए हैं। सीएम हेल्प लाइन में कितनी शिकायत हैं, किस्त प्राप्ति के लिए लेनदेन की शिकायत आई है। इसमें एफआईआर दर्ज हुई है। अनुचित राशि की मांग पर 7 ग्राम सेवकों पर कार्रवाई और 5 सचिवों को निलंबित किया गया है। चौहान ने कहा कि अनुचित पैसा किसी ने मांगा है तो उसे जेल भेजो। ये मैं किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करूंगा। किसी भी कीमत पर ज़ीरो टोलरेंस की नीति अपनाएं।
राशन वितरण को लेकर बोले सीएम
मुख्यमंत्री ने सितंबर में 91 प्रतिशत राशन वितरण पर सवाल पूछा कि 100 प्रतिशत वितरण क्यों नहीं हो रहा है। अब तो वन नेशन वन राशनकार्ड के तहत कहीं से भी राशन ले सकते हैं। राशन में गड़बड़ी की कितनी शिकायतें हैं। इस पर कलेक्टर ने उन्हें बताया कि सितंबर में कुछ शिकायत आई हैं। 5 दुकानों पर एफआइआर की कार्रवाई प्रस्तावित है। वहीं मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मेरे पास भी शिकायतें आई हैं। उनकी जांच करें और कार्यवाही करें। इन मामलों में जो भी दोषी हो तुरंत एफआइआर कर जेल भेजो। सख्त कार्रवाई ही एक मात्र इलाज है।
Updated on:
18 Oct 2022 11:36 am
Published on:
18 Oct 2022 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
