10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

जब शिवराज ने चलाया खेत में ट्रैक्टर, किसानी अंदाज में दिखे एमपी के सीएम

दीपावली के मौके पर खेत में बोवनी करने पहुंचे मुख्यमंत्री चौहान, खेत में चलाया ट्रैक्टर...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Nov 14, 2020

download1.png

cm shivraj singh chauhan drives tractor in field prays

भोपाल/विदिशा। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली से एक दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का किसानी अंदाज सामने आया। वे अपने खेत में पहुंचे और ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आए। उन्होंने खेत में बोवनी भी की और ईश्वर से प्रार्थना भी की।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह वीडियो शनिवार को जमकर वायरल हो रहा है। वे इसमें किसान की तरह नजर आ रहे हैं और खेत में ट्रैक्टर चलाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि हर साल शिवराज सिंह चौहान अपने खेत में जाकर बोवनी करते हैं और ट्रैक्टर भी चलाते हैं। इस समय उनके साथ पत्नी साधना सिंह और परिवार के लोग भी थे। सभी ने मिलकर दीपावली के मौके पर पूजा-अर्चना भी की।

इससे पहले शिवराज सिंह चौहान विदिशा के खामबाबा टीला स्थित वेयर हाउस में पूजा करने के साथ ही अपने डेयरी फार्म पर पहुंचे। जहां गायों के साथ कुछ समय बिताया। इस मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ईश्वर से और मां लक्ष्मी से प्रार्थना है कि कोरोना महामारी के कारण जो प्रदेश की हालत खस्ता हो गई है, वह जल्द से जल्द सुधर जाए। प्रदेश का खाली खजाना जल्द से जल्द भर जाए, जिससे विकास के काम तेजी से किए जा सकें। उन्होंने खेत में ट्रैक्टर चलाने पर कहा कि जो बोवनी बची हुई थी उसे पूरा किया है, हर साल में बोवनी करने आता हूं।

शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकार ट्वीटर पर भी दी। चौहान ने कहा है कि खेती-किसानी के कार्य में मुझे सदैव असीम संतोष की अनुभूति होती है। आज #दिवाली की पूर्व संध्या पर विदिशा के अपने खेत की जुताई करते हुए इस सुख को पुन: महसूस किया। हम सभी किसानों की फसलें खूब लहलहायें, मां लक्ष्मी की कृपा से प्रदेश का हर घर-आंगन धन-धान्य से भर जाये, यही प्रार्थना!