
मध्यप्रदेश में एक संकल्प और सपना पूरा होने जा रहा है। हमने भोपाल और इंदौर को मेट्रो सिटी बनाने का सपना देखा। आज हमने मेट्रो कोच का अनावरण किया है और सितंबर में इसका ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। अगले साल अप्रैल-मई तक विधिवत रूप से मेट्रो रेल दौड़ने लगेगी।
यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी के स्मार्ट सिटी पार्क में मेट्रो के कोच के उद्घाटन के वक्त कही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सितंबर में ट्रायल रन और अगले साल अप्रैल मई में मेट्रो ट्रेन चलने लगेगी। बाद में इस ट्रेन को मंडीदीप और बैरागढ़ होते हुए सीहोर तक बढ़ाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'भोपाल और इंदौर को मेट्रो सिटी बनाने का हमने सनपा देखा है। बीच में 15 महीने का ब्रेक आ गया था। कमलनाथ जी की सरकार आई थी, तब काम नहीं हो पाया। सरकार में लौटने पर कोविड के कठिन दौर के बाद भी हमने काम तेजी से जारी रखा और परिणाम सभी के सामने है। सितंबर में हम भोपाल-इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन करने वाले हैं। अप्रैल और मई तक दोनों शहर में मेट्रो चलाई जाएगी। इन दोनों ही शहरों के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 14 हजार करोड़ की लागत आई है।
सीएम ने आज जिस कोच का उद्घाटन किया, उसके बारे में बताया गया कि ऐसे तीन कोच मिलकर मेट्रो बनती है। यह मेट्रो ट्रेन का रीयल माडल है। हर कोच की लंबाई 22 मीटर और चौड़ाई 2.9 मीटर होती है। इस कोच की लागत 5 करोड़ रुपए है। यह मॉडल कोच जनता के अवलोकन के लिए रखा गया है।
Updated on:
26 Aug 2023 12:17 pm
Published on:
26 Aug 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
