23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

metro rail project: सितम्बर में ट्रायल, अप्रैल-मई-2024 से दौड़ने लगेगी मेट्रो

metro rail project:- भोपाल में मेट्रो के कोच का उद्घाटन, जनता के अवलोकन के लिए स्मार्ट सिटी पार्क में किया स्थापित...।

less than 1 minute read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Aug 26, 2023

metro11.png

मध्यप्रदेश में एक संकल्प और सपना पूरा होने जा रहा है। हमने भोपाल और इंदौर को मेट्रो सिटी बनाने का सपना देखा। आज हमने मेट्रो कोच का अनावरण किया है और सितंबर में इसका ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। अगले साल अप्रैल-मई तक विधिवत रूप से मेट्रो रेल दौड़ने लगेगी।

यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी के स्मार्ट सिटी पार्क में मेट्रो के कोच के उद्घाटन के वक्त कही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सितंबर में ट्रायल रन और अगले साल अप्रैल मई में मेट्रो ट्रेन चलने लगेगी। बाद में इस ट्रेन को मंडीदीप और बैरागढ़ होते हुए सीहोर तक बढ़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'भोपाल और इंदौर को मेट्रो सिटी बनाने का हमने सनपा देखा है। बीच में 15 महीने का ब्रेक आ गया था। कमलनाथ जी की सरकार आई थी, तब काम नहीं हो पाया। सरकार में लौटने पर कोविड के कठिन दौर के बाद भी हमने काम तेजी से जारी रखा और परिणाम सभी के सामने है। सितंबर में हम भोपाल-इंदौर में मेट्रो का ट्रायल रन करने वाले हैं। अप्रैल और मई तक दोनों शहर में मेट्रो चलाई जाएगी। इन दोनों ही शहरों के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 14 हजार करोड़ की लागत आई है।

सीएम ने आज जिस कोच का उद्घाटन किया, उसके बारे में बताया गया कि ऐसे तीन कोच मिलकर मेट्रो बनती है। यह मेट्रो ट्रेन का रीयल माडल है। हर कोच की लंबाई 22 मीटर और चौड़ाई 2.9 मीटर होती है। इस कोच की लागत 5 करोड़ रुपए है। यह मॉडल कोच जनता के अवलोकन के लिए रखा गया है।