1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP में बुजुर्गों को मजबूर नहीं रहने देगी सरकार : CM Shivraj

शहर, कस्बों और बड़े गांवों में अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की जानकारी संकलित कर उसे सूचीबद्ध किया जाएगा। बुजुर्गों की मदद के लिए हेल्पलाइन बनेगी

2 min read
Google source verification
international elder hood day2017, international elder hood day2017, cm one click pension scheme in mp,pension scheme in MP, MP Government Pension Scheme

international elder hood day2017, international elder hood day2017, cm one click pension scheme in mp,pension scheme in MP, MP Government Pension Scheme

भोपाल। सरकार बुजुर्गों को मजबूर नहीं रहने देगी, बुजुर्गों की सुरक्षा और सेवा के लिए सभी जरूरी कार्य किए जाएंगे और नई योजना बनाई जाएगी। शहर, कस्बों और बड़े गांवों में अकेले रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों की जानकारी संकलित कर उसे सूचीबद्ध किया जाएगा। बुजुर्गों की मदद के लिए हेल्पलाइन भी बनेगी। सीएम निवास में वृद्धजन पंचायत होगी।

एक क्लिक पर खाते में पहुंचेगी पेंशन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर प्रशासन अकादमी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सामाजिक पेंशन की सिंगल किलक से वितरण योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाए। तकनीक का इस्तेमाल मानवीय संवेदनाओं के साथ हो। बुजुर्गों के खातों में तत्काल राशि पहुंचाने की व्यवस्था की पूरी सफलता तभी है जब बैंक के खाते में पेंशन पहुंचने के दो से तीन दिनों के भीतर राशि वृद्धजन के हाथों में पहुंच जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायत, पोस्ट ऑफिस और बैंक संयुक्त रूप से विचार कर ऐसी व्यवस्था बनाएं। उन्होंने कहा कि समाज में बुजुर्गों का सम्मान बना रहे इसके लिये समाज को आगे आना होगा। सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी। कार्यक्रम में सौ वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके बुजुर्ग पुनिया बाई और कन्हैयालाल को वृद्धजन सम्मान के प्रतकी स्वरूप मंचासीन कराया। इस दौरान
शतायु प्राप्त बुजुर्गों के पास पहुंचकर उनका सम्मान भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।

माता-पिता की उपेक्षा अमानवीय कृत्य

पंचायत एवं सामाजिक न्याय मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि वृद्ध माता पिता की उपेक्षा अमानवीय कृत्य है। युवा पीढ़ी का दायित्व है कि वृद्ध माता पिता आनंद भाव के साथ जीवन जीए। उन्होंने कहा कि सरकार ने पेंशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी, त्वरित और अधिक बेहतर बनाने के क्रम में सिंगल क्लिक पेंशन योजना लागू की है।

एमपी ऑनलाइन में बनेंगे निवास प्रमाण पत्र
भोपाल. लोक सेवा गारंटी केंद्र की सुविधाएं अब एमपी ऑलनाइन सेंटर पर भी मिलेंगी। लोकसेवा केंद्रों से संचालित होने वाली १०० से ज्यादा सेवाओं के लिए सिर्फ कियोस्क सेंटरों पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद तय समय सीमा में काम पूरा होने का दावा शासन की तरफ से किया गया है। इनमें आय एवं निवासी प्रमाण पत्र, प्रसूति सहायता योजना, विवाह सहायता योजना तथा मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना शामिल हैं। लाडली लक्ष्मी योजना, कन्या अविभावक पेंशन योजना के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।