18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में हर स्कूल के तीन बच्चों को स्कूटी देगी सरकार

एमपी के स्कूली बच्चों को राज्य सरकार बड़ी सौगात दे रही है। अब हर स्कूल के तीन स्टूडेंट को राज्य सरकार स्कूटी देगी। 12वी क्लास में टॉप करने वाले बच्चों को ये स्कूटी दी जाएगी। अभी तक टॉप करने वाले एक स्टूडेंट को स्कूटी दी जा रही है। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने ये घोषणा की है।

2 min read
Google source verification
scooty.png

एमपी के स्कूली बच्चों को राज्य सरकार बड़ी सौगात

एमपी के स्कूली बच्चों को राज्य सरकार बड़ी सौगात दे रही है। अब हर स्कूल के तीन स्टूडेंट को राज्य सरकार स्कूटी देगी। 12वी क्लास में टॉप करने वाले बच्चों को ये स्कूटी दी जाएगी। अभी तक टॉप करने वाले एक स्टूडेंट को स्कूटी दी जा रही है। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने ये घोषणा की है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को खरगोन में यह ऐलान किया। वे खरगोन-बड़वाह में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए थे। यात्रा के दौरान सीएम ने सनावद में जनसभा में कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि हम हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं। किसान और गरीबों को आयुष्मान कार्ड की योजना में शामिल किया है, ताकि उनका भी 5 लाख तक का मुफ्त इलाज हो सके।

सीएम शिवराजसिंह ने यहां बताया कि अगले साल से राज्य के हर स्कूल के तीन बच्चों को स्कूटी दी जाएगी। 12वीं में टॉप करने वाले बच्चों को ये स्कूटी दी जाएंगी। शिवराज ने कहा कि अभी हम स्कूल से टॉप करनेवाले एक बच्चे को स्कूटी दे रहे हैं, लेकिन बच्चे कहते हैं कि मामा एक नंबर से हम रह गए और सेकंड आ गए। इसी कारण से यह निर्णय लिया है।

इसके अलावा सीएम ने 12वीं में टॉप करने वाले बच्चों को लैपटॉप देने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि अब 12वीं में 60 प्रतिशत अंक लाने वाले सभी बच्चों को लैपटॉप दिया जाएगा।

जनसभा में शिवराज सनातन को लेकर की जा रही अनुचित टिप्पणी पर विपक्ष पर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके साथ खड़े कुछ दल के लोग सनातन धर्म को गाली दे रहे हैं। डायरिया, डेंगू, मलेरिया कह रहे हैं।

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि सनातन धर्म का कोई अपमान सहन करेगा क्या..? सनातन धर्म का मतलब ये लोग क्या जानेंगे। सिया राम मैं सब जग जानी, सनातन धर्म का मतलब है, वसुधैव कुटुंबकम।