28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP पुलिस को अवकाश देने के आदेश जारी, दो साल में पूरी हुई सीएम की घोषणा

4 घंटे 365 दिन काम करने वाले पुलिस के जवानों के लिए यह खबर राहतभरी है। उन्हें भी लगातार ड्यूटी के बाद आराम करने के लिए अवकाश दिया जाएगा...।

3 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Jan 05, 2018

weekly holiday

भोपाल। 24 घंटे 365 दिन काम करने वाले पुलिस के जवानों के लिए यह खबर राहतभरी है। उन्हें भी लगातार ड्यूटी के बाद आराम करने के लिए अवकाश दिया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने इसके आदेश जारी कर दिए है। इसके मुताबिक थाने में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को 15 दिन में एक अवकाश आराम करने के लिए दिया जाएगा। इसके साथ ही थाना प्रभारी स्तर के अधिकारियों को सप्ताह में दो कार्यदिवस में आधे दिन का अवकाश दिया जाएगा। यानी वे सप्ताह में दो बार हाफ डे ले सकेंगे।

पिछले माह डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला के आदेश के बाद अब आईजी जयदीप प्रसाद ने भी अवकाश देने की व्यवस्था कर दी है। इस फैसले से पुलिस कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। पुलिस कर्मी काफी समय से आराम करने और परिवार के साथ कुछ पल बिताने की मांग कर रहे थे। उन्हें की सालों से आश्वासन ही मिल रहा था।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 जनवरी 2016 को पुलिस मुख्यालय में आयोजित आईपीएस सर्विस मीट के शुभारंभ करते हुए यह घोषणा की थी। प्रदेश में यह पहला मौका था जब IPS मीट का आयोजन भोपाल में हुआ था।

MUST READ

पुलिसकर्मियों को भी मिले Weekly Off

डीजीपी ने पिछले माह ही दिए थे आदेश
डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने पिछले माह दिसंबर में ही अवकाश दिए जाने के आदेश दिए थे। डीजीपी शुक्ला ने इससे पहले आयोजित एक बैठक में पुलिसकर्मियों को 15 दिन में अवकाश देने के निर्देश भी जारी किए थे।

हालांकि पुलिस के आला अधिकारी अवकाश के पक्ष में थे, क्योंकि उनका मानना है कि बल की कमी के कारण यह व्यावहारिक नहीं है। इससे पहले बुरहानपुर और उज्जैन पुलिस भी अवकाश की व्यवस्था करने लगे है, उसी प्रकार सभी को करना चाहिए।

अवकाश देने का खुद तरीका खोजे पुलिस
मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद जब अधिकारी पुलिस कर्मियों को अवकाश देने के पक्ष में नहीं लग रहे थे तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आला अधिकारियों को स्पष्ट कह दिया था कि पुलिस कर्मियों को भी एक दिन का साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए। इसके बावजूद वे कई महिनों तक अवकाश देने का तरीका नहीं खोज पाए थे।

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
-अवकाश देने में साल में 44 दिन और बढ़ जाएंगे
-पुलिस को एक माह का अधिक वेतन पहले ही मिलता है।
-30 दिन की इमरजेंसी अवकाश दिया जाता है।
-16 दिन की कमर्शियल लीव भी दी जाती है।
-15 दिन की स्पेशल लीव ती जाती है।
-अधिकतर थाने में स्टाफ कम है, इसलिए दिक्कतें बढ़ जाएगी।

तो अवकाश देने का ट्रायल किया था
पीएक्यू के अफसर चाहते थे कि पुलिसकर्मियों को सप्ताह में वीकली आफ देने से पहले ट्रायल जरूरी है। उसके बाद फीडबेक मिलने के आधार पर अवकाश की स्कीम बनाने की बात कही गई थी।

MUST READ

मध्यप्रदेश पुलिस एक नजर में

1 Sanctioned Strenght of Civil Ploice & Other's (Gos+NGOs) 87361
2 Sanctioned Strenght of State Armed Police Battalions (NGOs) 26139
3 Sanctioned Strenght of Total State Police Force (Gos+NGOs) 113500
4 Ratio of Police Per 1 Lakh of Population
1. Civil Police & Others 120.3
2. Total Police 156.3
5 Ratio of Police Per 100sq. Kms Area
1. Civil Police & Others 28.3
2. Total Police 36.8
6 Ratio of Area per Policeman (Civil & Others) 3.5 Sq. Kms.
7 Ratio of Area per Policeman (Total) 2.7 Sq. Kms.
8 Ratio of Population per Policeman (Civil & Others) 831.3 persons
9 Ratio of Population per Policeman (Total) 639.9 persons
10 Zone I.G. 11
11 Range D.I.G. 15
12 Number of Police Districts 51
13 Number of Armed Police Battalions 21
14 Number of C.S.P. 53
15 Number of S.D.O.P. 184
16 Number of Police Station (D.E.F.) 919
17 A.J.K. Police Station 51
18 Women Police Station 10
19 Railways Police Station 28
20 C.I.D. Police Station 1
21 C.I.D. (Vig) Police Station 1
22 S.T.F. Police Station 1
23 Cyber Police Station 1
24 Narcotics Police Station 1
25 Traffic Police Station 48
26 Total Police Station 1061
27 Number of Out Posts 575
Note- This Data is Based on Statistical Data 2016.
As On 01.04.2016

Story Loader