28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई-बहन सा था रिश्ता, पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस अंदाज में किया याद

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज सिंहने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि..तस्वीर भी साझा की..

2 min read
Google source verification
shivraj_singh_chouhan.jpg

,,,,

भोपाल. देश की पूर्व विदेश मंत्री और विदिशा से सांसद रहीं सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को एक के बाद एक चार ट्वीट कर सुषमा स्वराज को याद किया। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान सुषमा स्वराज में भाई-बहन सा रिश्ता था और सीएम उन्हें दीदी कहकर बुलाते थे। सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि दीदी आपकी स्मृतियां हमेशा जिंदा रहेंगी।

सीएम ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धांजलि
सुषमा स्वराज की पुण्यतिथि पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें याद करते हुए चार ट्वीट किए अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा आज आदरणीय दीदी #SushmaSwaraj जी की पुण्यतिथि है, उनकी बहुत याद आ रही है। बरबस उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा बार-बार सामने आ जा रहा है। कई बार ऐसा आभास हो रहा है कि वह मुझे स्नेह से समझा रही हैं कि इतना काम मत करो, अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखो; जैसा कि वह मुझे अक्सर कहा करती थीं।

दूसरा ट्वीट
दूसरे ट्वीट में सीएम शिवराज ने सुषमा स्वराज के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि जब भी आदरणीय सुषमा दीदी बोलती थीं कि तो ऐसा लगता था कि माता सरस्वती उनकी जिह्वा पर विराजमान हैं। दीदी के पास स्नेह के साथ-साथ अपार अनुभव था, जिसे वह सस्नेह खुले मन से बांटती थीं। उन्होंने मुझे भी सदैव धैर्य से सिखाया और मार्गदर्शन किया।

तीसरा ट्वीट
हम सबकी प्यारी दीदी सुषमा ने प्रदेश व देश के लोगों के साथ-साथ अपने सेवा भाव व कर्म से दुनिया का हृदय जीता।आज भी वह अपने कार्यों एवं विचारों के माध्यम से असंख्य लोगों की स्मृतियों में जिंदा हैं और सदैव रहेंगी।पुण्यतिथि पर दीदी के चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

चौथा ट्वीट
आदरणीया दीदी, पूर्व विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज की तीसरी पुण्यतिथि पर सादर नमन करता हूं। आपने विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों का नेतृत्व करने के साथ ही दिल्ली की मुख्यमंत्री, विदिशा सांसद सहित अन्य दायित्वों का निर्वहन करते हुए विकास, लोक कल्याण, गरीब उत्थान में योगदान दिया।

यह भी पढ़ें- इस साल भी नहीं होंगे छात्र संघ चुनाव ! जानिए उच्च शिक्षा मंत्री ने क्या कहा

Story Loader