31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवराज सिंह का बड़ा हमला, बोले- मुझे राहुल के ‘भारतीय’ होने पर ही संदेह

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्नाटक में किया राहुल गांधी पर बड़ा हमला...। बोल दी बड़ी बात...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Mar 16, 2023

shiv-1.png

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) के लंदन में दिए बयान पर राजनीतिक खलबली मची हुई है। संसद से लेकर सड़क तक विरोध में जुटी हुई है। भाजपा लगातार अपने बयानों में इसे संसद और देश के प्रधानमंत्री का अपमान बता रही है। इधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए यहां तक कह दिया कि मुझे तो राहुलजी के 'भारतीय' होने पर ही संदेह है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। चौहान ने कहा है कि राहुल गांधी सच्चे भारतीय नहीं है। विदेश में जाकर देश की प्रतिष्ठा को माटी में मिलाने का काम उन्होंने किया है। भारत के बाहर जो भारत की आलोचना करें क्या यह सच्चे भारतीय के लक्षण है?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को दोपहर में मीडिया से बात कर रहे थे। वे कर्नाटक में आयोजित रोड शो में भाग लेने गए थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें अपरिपक्व नेता बताते हुए कहा कि कोई भी सच्चा देशभक्त विदेश में जाकर अपने देश के विषय में अनर्गल प्रलाप नहीं कर सकता। क्या सेना का मनोबल गिराना, चीन की भाषा बोलना सच्चे भारतीय के लक्षण हैं? वे देश में या अपनी संसद में नहीं बोलते हैं, विदेश में जाकर भारत के खिलाफ बोलते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके सच्चे भारतीय होने पर संदेह है। उनकी मानसिक आयु पांच साल से कम लगती है। चौहान ने कहा कि मैं जब यूएसए गया था, उस समय मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे। जब विदेश में मुझसे भारत के प्रधानमंत्री के बारे में पूछा कि वे अंडर अचीवर हैं, तो मैंने कहा कि सवाल ही पैदा नहीं होता। भारत के प्रधानमंत्री हमारा गौरव हैं।

ओबीसी सम्मेलन में शिवराज

शिवराज सिंह चौहान कर्नाटक में ओबीसी सम्मेलन में भी गए। उन्होंने वहां मध्यप्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना समेत अनेक आयोजनाओं को विस्तार से बताया। इससे पहले शिवराज ने रोड शो भी किया।

गौरतलब है कि कर्नाटक में मई में चुनाव कराए जा सकते हैं। चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। इसी लिए भाजपा और कांग्रेस समेत कई क्षेत्रीय पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। भाजपा ने भी ओबीसी सम्मेलन के जरिए बड़ी संख्या में इस वर्ग को साधने की कोशिश की है। मध्यप्रदेश में भी ओबीसी एक बड़ा मुद्दा रहा है। कुछ समय पहले ही मध्यप्रदेश में ओबीसी का आरक्षण 27 फीसदी कर दिया गया है। इसे लेकर भी राजनीति हमेशा गर्म रहती है।