
CM Shivrajsingh Chauhan Bori Sanctuary STR Pachmari
भोपाल. बारिश के मौसम में सैर का आनंद भला कौन नहीं उठाना चाहता। सीएम शिवराजसिंह चौहान को भी सतपुड़ा की हरी—भरी वादियां लुभा रहीं हैं। यही कारण है कि वे मंगलवार को सपरिवार सतपुड़ा टाइगर रिजर्व जा रहे हैं। सीएम बोरी अभयारण्य में पूरा दिन बिताएंगे और रात में भी यहीं रुकेंगे। बोरी अभ्यारण्य घने जंगल के साथ ही टाइगर सहित कई वन्य प्राणियों के लिए विख्यात है।
देश के सबसे पुराने अभ्यारण्यों में से एक बोरी वन्यजीव अभयारण्य 518 स्क्वायर किमी में फैला हुआ है। यहां बाघ समेत अनेक दुर्लभ जानवर पाए जाते हैं. यहां चीतल, सांभर, नीलगाय, चिंकारा, गौर, चार सींग वाले एंटेलोप जैसे जानवर आसानी से देखे जा सकते हैं। बोरी अभयारण्य के चूरना में सबसे ज्यादा बाघ देखे जाते हैं। सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान भी बोरी अभयारण्य से सटा हुआ है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह और दोनों पुत्रों कुणाल और कार्तिकेय सिंह चौहान के साथ यहां का निजी दौरा कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार सीएम बैतूल होते हुए बोरी अभयारण्य पहुंचेंगे। यहां दिन और रात गुजारने के बाद 28 जुलाई को दोपहर में भोपाल के लिए रवाना होंगे। गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान दो माह पहले भी सपरिवार सतपुड़ा की वादियों की सैर कर चुके हैं। साधना सिंह के बर्थडे पर 10 जून को चौहान परिवार पचमढ़ी पहुंचा था।
Published on:
27 Jul 2021 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
