
coronavirus
भोपाल। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना (coronavirus) के 2173 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 293179 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3977 पहुंची है। कोरोना के लगातार बढ़ते आकड़ों को देखते हुए सरकार अलर्ट पर आ गई है। पहले ही सीएम सख्ती के संकेत दे चुके हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बात
वहीं अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को देर शाम कारोना के वर्तमान हालातों की समीक्षा बैठक की। मंत्रालय में शाम 6:30 बजे शुरु हुई यह बैठक रात 10 बजे तक चली। इस बैठक में फिलहाल कोई निर्णय नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे कल बुधवार को दोपहर 12 बजे एक बार फिर सभी जिलों के कलेक्टरों, कमिश्नरों के अलावा मेडिकल कॉलेजों के डीन और सीएमएचओ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।
आज होगा फैसला
वहीं जानकारी मिली है कि लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 12 घंटे का बंद रखने का निर्णय लिया जा सकता है। यानी बाजार शाम 6 से सुबह 6 बजे तक बंद रहें। हालांकि इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। वर्तमान में रात 9 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहता है। आज होने वाली बैठक में अंतिम फैसला लिया जा सकता है।
Published on:
31 Mar 2021 11:54 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
