23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, जानिए किन शहरों में चलेगी शीत लहर

15 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत पर पड़ने जा रहा है। इस सिस्टम के आगे बढ़ने पर 16-17 दिसंबर से भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

2 min read
Google source verification
News

पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, जानिए किन शहरों में चलेगी शीत लहर

भोपाल. मध्य प्रदेश में दो-तीन दिनों के बाद कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 15 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर भारत पर पड़ने जा रहा है। इस सिस्टम के आगे बढ़ने पर 16-17 दिसंबर से राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं, मंगलवार रात तक प्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़, ग्वालियर और दतिया में हल्का और मध्यम कोहरा छाने की संभावना भी जताई गई है।


मौजूदा समय में मध्य प्रदेश के अधिकाश हिस्सों में दिख रहे ठड के तल्ख तेवर पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी के चलते दिखाई दे रहे हैं। बर्फबारी के कारण प्रदेशभर में सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन बनी हुई है। यही कारण है कि, बीते 24 घंटे में प्रदेश के खजुराहो-नौगांव में न्यूनतम पारा 7 डिग्री सेल्सियस और पचमढ़ी में पारा 8 डिग्री दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा तापमान होशंगाबाद, शाजापुर और भोपाल में 15 डिग्री सेल्सियस तक चला गया। इसके अलावा, भोपाल का न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्‍सियस रिकार्ड किया गया, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पढ़ें ये खास खबर- तेज रफ्तार बाइक से टकराकर अनियंत्रित हुआ सवारी ऑटो पलटा, 8 घायल


25 दिसंबर के आसपास चल सकती है शीतलहर

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी बने सिस्टम का खासा प्रभाव राजस्थान में दिखाई दे रहा है और यहीं से मध्य प्रदेश में नमी का प्रवेश हो रहा है। यही कारण है कि, आगामी 72 घंटों तक प्रदेश के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहेंगे। फिलहाल, बारिश के आसर नहीं है।15 दिसंबर को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में प्रवेश करने जा रहा है। इस सिस्टम के आगे बढ़ने पर 16-17 दिसंबर से राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। 16 दिसंबर के बाद रात के तापमान में गिरावट आ सकती है। वही 18 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का दूसरा दौर शुरु होने के आसार है। वहीं, 25 दिसंबर के आसपास शीतलहर चलने की भी संभावना है।

चमत्कार : लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन और खरोंच तक नहीं आई, हैरान कर देगा वीडियो