20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSS के ध्वज को प्रणाम करते दिखे कलेक्टर-कमिश्नर, कांग्रेस बोली- अब निष्पक्ष चुनाव कैसे होंगे ? जानें मामला

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में कलेक्टर और कमिश्नर की मौजूदगी पर प्रदेश में सियासी बवाल खड़ा कर दिया है।

2 min read
Google source verification
News

RSS के ध्वज को प्रणाम करते दिखे कलेक्टर-कमिश्नर, कांग्रेस बोली- अब निष्पक्ष चुनाव कैसे होंगे ? जानें मामला

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक दलों के बीच वार पलटवार का दौर शुरु हो गया है। इसी बीच मध्य प्रदेश में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने राजनीतिक दलों के विवाद में प्रशासनिक अफसरों की निष्पक्षता पर चर्चा शुरु करा दी है। दरअसल, सूबे के सतना जिले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर और कमिश्नर न सिर्फ शामिल हुए, बल्कि यहां उन्होंने संघ के ध्वज को प्रणाम तक किया, जिसे लेकर अब मध्य प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर बढ़ गई है।


सतना जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रम में कलेक्टर और कमिश्नर की मौजूदगी पर प्रदेश में सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कलेक्टर अनुराग वर्मा और नगर निगम आयुक्त राजेश शाही की कार्यक्रम में उपस्थिति को लेकर सवाल उठाने शुरु कर दिए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद ने दोनों अफसरों द्वारा संघ ध्वज को प्रणाम करते हुए फोटो पोस्ट करते हुए प्रशासनिक सेवाओं में उनकी निष्पक्षता को लेकर प्रश्न चिन्ह लगाए हैं।

यह भी पढ़ें- 'आदिपुरुष' को लेकर भाजपा विधायक की अपील, श्री राम में श्रद्धा रखते हैं तो न देखें फिल्म


तस्वीर के साथ सांसद ने किया ट्वीट

कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है। तस्वीर में सतना कलेक्टर और सतना नगर निगम आयुक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवकों के साथ संघ ध्वज को प्रणाम करते खड़े दिख रहे हैं। तस्वीर के साथ सांसद ने लिखा कि, 'सतना में RSS के कार्यक्रम में शामिल होकर ध्वज प्रणाम करने की तस्वीर सतना कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त की है!! ऐसे रिश्तों से लोक अधिकारी निष्पक्ष चुनाव कैसे करा पाएंगे।'


सांसद तन्खा ने अपने ट्वीट को इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को टेग करते हुए ये भी लिखा कि, भारत निर्वाचन आयोग ऐसे सभी अधिकारियों को चुनाव संबंधित तैयारियों से दूर रखना होगा। यही नहीं, उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और मध्य प्रदेश कांग्रेस को चुनाव मतदान के दौरान ऐसे अफसरों पर नजर रखने की बात भी कही है।