
भोपाल. मध्यप्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी 2.0 स्कीम में संशोधन किया गया है। इसके अंतर्गत प्रदेश में बेटियों की पढ़ाई पूरी तरह मुफ्त होगी लेकिन कॉलेज स्टूडेंट को एक मुश्त राशि नहीं मिलेगी। यह राशि अब दो किश्तों में दी जाएगी। वित्त विभाग की आपत्तियों की वजह से स्कीम में यह संशोधन हुआ है। योजना का ड्राफ्ट अब एक बार फिर से कैबिनेट में जाएगा। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली लक्ष्मी 2.0 की लॉन्चिंग 8 मई को करने का ऐलान किया है।
राज्य सरकार की लोकप्रिय योजना लाड़ली लक्ष्मी के दूसरे चरण (Ladli Laxmi 2.0) में वित्त विभाग ने अड़ंगा लगा दिया है। इसके चलते ही 2 मई को होने वाली लॉन्चिंग टली थी। अब वित्त विभाग की आपत्तियों के मद्देनजर योजना में संशोधन किया गया है। इसके तहत कॉलेज में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दो किस्तों में दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट से योजना की मंजूरी के बाद वित्त विभाग ने स्कीम के तहत छात्राओं को 25 हजार रुपए एक मुश्त दिए जाने का विरोध करने के साथ ही योजना के कुछ बिंदुओं के बारे में स्पष्टीकरण भी मांगा था। इसके बाद उच्चाधिकार समिति ने 25 हजार रुपए की स्कालरशिप को दो किस्तों में देने का फैसला किया है। इसकी मंजूरी के लिए अब फाइल फिर से कैबिनेट में जाएगी।
गौरतलब है कि लाड़ली लक्ष्मी स्कीम को सबसे पहले 2007 में लॉन्च किया गया था। प्रदेश में 43 लाख लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 मई को लाड़ली लक्ष्मी 2.0 की लॉन्चिंग का ऐलान किया है।
इस बीच प्रदेश सरकार ने आईआईटी-आईआईएम, नीट (मेडिकल) या सरकारी- निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में प्रवेश पाने वाली लाड़लियों की फीस चुकाने की भी बात कही है. ऐसी छात्राओं की आठ लाख रुपए तक की फीस सरकार चुकाएगी। प्राइवेट संस्थानों में अन्य कोर्स में प्रवेश लेने वाली छात्राओं की फीस भी नियमों के हिसाब से चुकाई जाएगी।
Published on:
06 May 2022 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
