20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब शो लेकर आ रहे सुनील पाल, जानिए नए स्टैंड अप कॉमेडियन को क्यों कह रहे आतंकवादी

स्टैंड अप कॉमेडियन सुनील पाल से खास बातचीत, गाली-गलौच होने की वजह से नहीं कर रहा वेब सीरीज

2 min read
Google source verification
comedian_sunil_pal.png

स्टैंड अप कॉमेडियन सुनील पाल

भोपाल. स्टैंड अप कॉमेडियन सुनील पाल का जल्द ही ओटीटी पर शो आ रहा है. वन मेले में अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए भोपाल आए सुनील पाल ने पत्रिका से खास बातचीत के दौरान यह बात बताई. उन्होंने जिंदगी से जुड़े कुछ अनुभवों को साझा किया और यहां तक पहुंचाने के लिए लोगों का शुक्रिया भी अदा किया।

वेब सीरीज में सेंसर के सवाल पर सुनील पाल ने कहा कि मुझे भी बहुत सारी वेब सीरीज ऑफर हुई थी, लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया है, क्योंकि आजकल जो सीरीज आ रही हैं उनकी शुरुआत ही गाली से होती है और मुझे इस तरह की ना ही किसी फिल्म मैं काम करना और ना ही सीरीज में, जिसमें गाली परोसी जाएं। वहीं सरकार को भी इस तरह के कंटेंट पर रोक लगाना चाहिए। पाल ने कहा कि मैं किसी भी पार्टी का समर्थक नहीं हूं, न ही किसी पार्टी का विरोध करता हूं। मैं सिर्फ लोगों को हंसाने के लिए विवाद से दूर वाले मुद्दे, जो मेरे सामने होते हैं और जिसके बारे में पब्लिक को जानकारी होती है। उन्हीं मुद्दों पर बात करता हूं। मेरा किसी भी पार्टी से कोई लेना देना नहीं हैं ना ही मैं किसी भी पार्टी के फेवर में बोलता हूं। मैं राहुल गांधी पर जोक करता हूं, तो नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल पर भी जोक करता हूं।

स्टैंडअप कॉमेडियन से बच्चों पर पड़ रहा गलत असर
स्टैंड अप कॉमेडियन को आतंकवादी कहने के सवाल पर सुनील पाल ने कहा कि आज के युवा स्टैंड अप कॉमेडियन को आतंकवादी इसलिए कहता हूं, क्योंकि वे अपनी गाली-गलौज वाली कॉमेडी से समाज का नुकसान कर रहे हैं। एक स्टैंड अप कॉमेडियन 20 साल के बच्चों के सामने गलत भाषा का प्रयोग करता है। जिससे हमारे देश की पीढ़ी के भविष्य पर गलत असर पड़ रहा है।

फिल्म से ज्यादा पब्लिसिटी का बजट: पठान फिल्म के सवाल पर सुनील ने कहा कि पहले जो फिल्म बनती थी, उनके कुछ ही पोस्ट होती थी, जो फिल्म के बारे में जानकारी देती थी। अब कई पोस्ट और आ गई है, जिसमें फिल्म से ज्याद अब पब्लिसिटी के लिए बजट आता है। उस पर ज्यादा फोकस किया जाता है कि लोगों तक आसानी से पहुंचाया जा सके। इसकी शुरूआत पद्मावती से हुई थी। जिसका विरोध करणी सेना ने किया था। इसी तरह फिल्म की पब्लिसिटी के लिए पठान का विरोध किया जा रहा है।

अक्षय के साथ कर रहा हूं म्यूजिक एल्बम: सुनील ने बताया जल्द फिल्म गाली गलौच आ रही है, लेकिन इस फिल्म में गाली जैसा कोई शब्द नहीं है। इसके अलावा कृष्णा-अभिषेक के साथ वो कौन है और अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक एल्बम में हूं। वहीं सुपर जासूस में राजपाल यादव, जीनत अमान के साथ नजर आने वाला हूं। ओटीटी के लिए भी सुनील पाल शो लेकर आ रहा हूं।