
computer baba action
भोपाल. नर्मदा नदी ( Narmda river ) न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा अब एक्शन ( computer baba action ) में आ गए हैं। कंप्यूटर बाबा ने नर्मदा नदी ( narmda river ) में अवैध खनन करने वाले रेत माफियाओं ( sand mafia ) पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बाबा रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए दिन-रात एक हुए हैं। कभी रात को नदी में नाव से पहुंच जा रहे हैं तो कभी दिन में भी पहुंचे रहे हैं। आइए हम आपको बाबा के कार्रवाई की पांच तस्वीरें दिखाते हैं।
शनिवार को बाबा मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के दौरे पर थे। इस दौरान वो नरसिंहपुर-जबलपुर सीमा पर चल रहे अवैध रेत खनन का खुलासा किया। बाबा के आदेश पर पुलिस ने अवैध खनन में लगे मशीनों को जब्त किया। बाबा के पहुंचते ही वहां से रेत माफिया फरार हो गए। कंप्यूटर बाबा इस कार्रवाई के लिए नाव के जरिए पहुंचे थे।
नरसिंहपुर प्रवास के दौरान बाबा को हाजीपुर, जुगपुरा और बुद गांव में अवैध खनन की जानकारी मिली। इन गांवों में रेत माफिया पाइप लाइन के जरिए रेत उत्खनन कर रहे थे। बाबा ने पुलिस अधिकारियों को सूचित कर तुरंत इन लोगों पर कार्रवाई की। इसके साथ ही अवैध खनन की सूचना देने के लिए उन्होंने ग्रामवासियों को टोल फ्री नंबर से अवगत कराया।
रास्ता रोका
नरसिंहपुर से पहले कंप्यूटर बाबा ने रायसेन जिले में नर्मदा में चल रहे अवैध खनन को देखा। बाबा के अऩुसार जब वे तहसील बाड़ी ग्राम के भारकच्छ, बोरा-मछबाई पहुंचे तो रेत माफियाओं ने उनका रास्ता अवरुद्ध कर दिया। उसके बाद वह तहसीलदार की गाड़ी से घाटों का अवलोकन किया।
नदी में फंस गए थे बाबा
16 जून को कंप्यूटर बाबा ने सीहोर जिले में भी कार्रवाई की थी। रात के अंधेरे में वह नाव पर सवार होकर रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए नदी में उतर गए थे। लेकिन पुलिस देर से पहुंची तब तक रेत माफिया वहां से फरार हो गए थे। इस दौरान कंप्यूटर बाबा की बोट भी नदी में फंस गई थी।
शिवराज पर बोला हमला
नरसिंहपुर में कार्रवाई के बाद कंप्यूटर बाबा ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला किया। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि नर्मदा में अवैध खनन शिवराज सरकार की देन है। शिवराज सिंह चौहान के कारण ही भारी तदाद में नर्मदा नदी में रेत खनन का सिलसिला चल रहा है। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि नर्मदा नदी के घाटों की स्थिति देखने के बाद सीएम कमलनाथ से चर्चा करके आगे की रणनीति तैयार की जाएगी, ताकि नर्मदा नदी में अवैध उत्खन्न पर रोक लग सके।
लोकसभा चुनाव के बाद संभाला काम
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कंप्यूटर बाबा नर्मदा नदी न्यास के अध्यक्ष पद का काम संभाला। पदभार ग्रहण करते ही कंप्यूटर बाबा ने कहा था कि नर्मदा नदी का जायजा लेने के लिए हेलिकॉप्टर चाहिए। बाबा ने इसके पीछे तर्क दिया था कि वो पद यात्रा पहले ही कर चुके हैं। ऐसे में काम में तेजी लाने के लिए हेलिकॉप्टर की जरूरत है।
Updated on:
22 Jun 2019 07:50 pm
Published on:
22 Jun 2019 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
