
कांग्रेस ने तय किए महापौर के उम्मीद्वार, जानिये किस शहर से कौन हो सकता है प्रत्याशी
भोपाल. नगरीय निकाय के चुनावों की तारीख घोषित होते ही कांग्रेस ने महापौर के उम्मीद्वारों के नाम फायनल कर लिए हैं, पार्टी द्वारा बड़े शहरों में उन्हीं चेहरों को सामने लाया जाएगा, जो इस चुनाव में जीतने की पूरी दम रखते हों, ऐसे में कांग्रेस द्वारा बड़े शहरों के लगभग सभी नाम तय कर दिए हैं। आईये जानते हैं वे कौन से उम्मीद्वार है, जो महापौर के प्रत्याशी हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने इंदौर नगर निगम के लिए विधायक संजय शुक्ला, उज्जैन से महेश परमार का नाम लगभग तय कर दिया है, वहीं सागर से सुनील निधि जैन, जबलपुर से शहर कांग्रेस अध्यक्ष बहादुर सिंह, रीवा नगर निगम से अजय मिश्रा का नाम सामने आ रहा है, वहीं ग्वालियर से विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिरकवार का नाम सामने आ रहा है।
आपको बतादें कि चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही प्रमुख शहरों पर दोनों दलों की नजरें टिकी है, यहां से भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां ऐसे उम्मीद्वारों को खड़ा करेंगी, जिनके जीतने का पूरा विश्वास हो, इसको लेकर दोनों दलों के प्रमुख नेताओं द्वारा भी मंथन किया जा रहा है, चूंकि भोपाल में नगर निगम महापौर की दावेदार ओबीसी महिला रहेगी, यहां की सीट पर लंबे समय से भाजपा का कब्जा है, इस कारण कांग्रेस ऐसेे उम्मीद्वार को यहां से टिकट देगी, जो जीत निश्चित दर्ज करा सके, ऐसे में यहां से गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर, जो कि पूर्व सीएम स्व. बाबूलाल गौर की बहू और पूर्व महापौर भी हैं। अगर इनको प्रत्याशी नहीं बनाया जाता है तो फिर मालती राय और राजो मालवीय भी कांग्रेस की ओर से मैदान में उतारी जा सकती हैं।
Updated on:
03 Jun 2022 12:44 pm
Published on:
02 Jun 2022 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
