
old pension scheme पर पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा ऐलान।
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal nath) चुनावी साल आते ही चुनावी मूड में आ गए हैं। कमलनाथ ने एक के बाद एक तीन बड़े दांव खेले हैं। कमलनाथ ने कहा है कि हमारी सरकार बनते ही मध्यप्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। संविदाकर्मियों को नियमित किया जाएगा और दिव्यांग पेंशन को भी बढ़ाया जाएगा।
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का बयान ऐसे समय में आया है जब मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि भाजपा की नई पेंशन योजना (old pension scheme) ने कर्मचारियों और उनके परिवारों से जीवनयापन का हक छीन लिया है। हजारों में वेतन पाने वाले शिक्षकों को परिवार पालने के लिए सैकड़ों में पेंशन मिल रही है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम पुरानी पेंशन योजना को लागू कर देंगे और सरकारी कर्मचारियों को सम्मान का जीवन देंगे।
यह भी पढ़ेंः
सीएम को भी लिखा था पत्र
इससे पहले कमलाथ ने पुरानी पेंशन को लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी पत्र लिखा था। इस पत्र में पुरानी और वरिष्ठता बहाली महासभा मध्यप्रदेश एवं राज्य शिक्षक कांग्रेस के ज्ञापन में उन्होंने लिखा था। वहीं एक ट्वीट भी किया था, जिसमें कांग्रेस सरकार बनते ही पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की बात कही थी।
हिमाचल में भी लागू होगी पुरानी पेंशन
वर्तमान में पुरानी पेंशन को चार राज्यों में बहाल कर दिया गया है। इनमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और झारखंड शामिल हैं। अब हिमाचल में भी कांग्रेस की सरकार आ गई है, इसलिए कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में भी पुरानी पेंशन को लागू करने जा रही है। हिमाचल प्रदेश के चुनाव से पहले कांग्रेस ने वायदा किया था कि हमारी सरकार सत्ता में आते ही हम सरकारी कर्मचारियों से किया वादा पूरा करेंगे। पहली ही कैबिनेट में इसे लागू कर दिया जाएगा। इसे लेकर तैयारी भी तेज हो गई है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इसी माह कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने लगेगा।
संविदा कर्मियों को नियमित करेंगे
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ संविदा कर्मियों को भी नियमित करने का वादा कर चुके हैं। इससे पहले हुए विधानसभा में शिवराज सरकार ने भी संविदा कर्मियों को नियमित करने का आश्वासन दिया था। लेकिन शिवराज सरकार बनने के बाद संविदा कर्मचारी आज तक नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं। 29 दिसंबर को कमलनाथ ने ट्वीट कर घोषणा की थी कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही संविदाकर्मियों को नियमित किया जाएगा। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक संविदाकर्मी और 32 हजार से अधिक संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी इन दिनों हड़ताल कर रहे हैं। इसके चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई है।
दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाएंगे
29 दिसंबर को कमलनाथ ने घोषणा की थी कि हमने दिव्यांगों की पेंशन को 300 से बढ़ाकर 600 रुपए किया और हम इसे 1000 रुपए करने जा रहे थे। सौदेबाजी से हमारी सरकार गिरा दी गई और दिव्यांगों का 1000 रुपए माह पेंशन का हक मारा गया। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम दिव्यांगों की पेंशन को बढ़ाकर 1000 रुपए करेंगे।
यह भी पढ़ेंः
Published on:
02 Jan 2023 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
