31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fact Check : उपचुनाव को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, जानिए सच

जानिए, कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट का सच।

3 min read
Google source verification
Fact Check

Fact Check : उपचुनाव को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया पर चल रही कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, जानिए सच

भोपाल/ मध्य प्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। जिस तरह वार पलटवार के इस दौर में एक छोटा सा बयान भी बड़ा राजनीतिक तूल पकड़ लेता है। इसी तरह कोई झूठी बात को भी सच्ची बताकर आसानी से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करा लिया जाता है। ऐसे ही इन दिनों उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। हालांकि, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस सूची का पूरी तरह से खंडन करते हुए इसे फर्जी बताया है। हद तो ये हो गई कि, प्रदेश के कुछ मीडिया चैनलों ने भी इस लिस्ट को अपनी न्यूज में चला दिया है।

पढ़ें ये खास खबर- जेल विभाग का कारनामा : मृत प्रहरी का कर दिया ट्रांसफर, कांग्रेस विधायक ने जेल डीजी पर लगाए गंभीर आरोप


कांग्रेस ने ट्वीट कर दूसरी सूची को बताया भ्रामक

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही कांग्रेस प्रत्याशियों की इस लिस्ट का मध्य प्रदेश कांग्रेस ने खुध खंडन करते हुए अपनी ओर से एक ट्वीट में लिखा कि, 'सोशल मीडिया एवं कुछ मीडिया चैनलों में चल रही कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची भ्रामक एक असत्य है। अभी तक उपचुनावों के लिये कांग्रेस के 15 प्रत्याशियों की केवल एक सूची ही जारी हुई है।' कांग्रे की ओर से किये गए इस ट्वीट से ये बात पूरी तरह स्पष्ट हो जाती है कि, इन दिनों सोशल मीडिया और कुछ मीडिया चौनलों पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की जो दूसरी लिस्ट दिखाई जा रही है, वो पूरी तरह से भ्रामक और असत्य है।

पढ़ें ये खास खबर- इंदौर में शवों के साथ हुई अमानवीयता पर भड़के कमलनाथ, सरकार पर उठाए कड़े सवाल


इंतजार के बीच आई ये फर्जी लिस्ट

बता दें कि, मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अब तक अपने 15 प्रत्याशियों की पहली सूची ही जारी की है। पहली लिस्ट में चयनित प्रत्याशियों ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार की कमान भी संभाल ही है। हालांकि, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने ग्वालियर दौरे के बाद पार्टी आलाकमान से मिलने दिल्ली गए, जिसपर पार्टी सूत्रों का कहना है कि, वो वहां सोनिया गांधी और राहुल गांधी के समक्ष उपचुनाव की दूसरी लिस्ट के तय नामों पर चर्चा करने गए हैं। जल्द ही दूसरी लिस्ट में बाकि बचे नामों का ऐलान कर दिया जाएगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस द्वारा जारी दूसरी लिस्ट का दावा किया गया, जिसे लोगों ने सच भी मान लिया। अब इस लिस्ट का खुद कांग्रेस ने खंडन कर दिया है।

पढ़ें ये खास खबर- MP By-Election : उपचुनाव में होगी सचिन पायलट की एंट्री, सिंधिया के गढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार


पहले 27 सीटों पर होने थे उपचुनाव अब 28 पर...

कांग्रेस पहले ही 15 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का चयन कर लिस्ट जारी कर चुकी है। जबकी 13 उम्मीदवारों के नामों का जोरों पर इंतजार चल रहा है। हालांकि, पार्टी नामों पर लगातार मंथन कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि, माह के आखिरी सप्ताह में कांग्रेस इन सीटों के लिए भी अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर देगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपचुनाव वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने तीन सर्वे कराए हैं, जिसके आधार पर हर विधानसभा सीट से एक-दो उम्मीदवारों के नाम कमलनाथ ने आलाकमान को सौंपे हैं। जल्द ही, आलाकमान से रज़ामंदी मिलने पर दूसरी और अंतिम सूची दिल्ली से ही जारी कर दी जाएगी।