26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस नेता ने बताई वजह, RSS के लोग क्यों नहीं करते शादी, कहा- हनीट्रैप में फंसे हैं बीजेपी के लोग

हनी ट्रैप को लेकर कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर किया बड़ा हमला

2 min read
Google source verification
67678.jpg

भोपाल/ मध्यप्रदेश के हनीट्रैप मामले में मध्यप्रदेश के अधिकारियों के बीच ठन गई है। वहीं, अब इस पर सियासत भी तेज हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता मानक अग्रवाल ने कहा है कि बीजेपी के कई नेता हनीट्रैप मामले में शामिल हैं। ये शिवराज सिंह के समय ही से ही चला आ रहा है।

मानक अग्रवाल ने कहा कि एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। ये सब कुछ शिवराज सिंह के समय से चला आ रहा है। बीजेपी के कई नेता इसमें शामिल हैं। यह सब कुछ पांच से छह राज्यों में फैला हुआ है। उन्होंने कहा कि हनी ट्रैप मामले की सबसे बड़ी वजहों में से एक यह है कि आरएसएस के लोग शादी नहीं करते हैं। आरएसएस के लोगों को शादी करनी चाहिए। मोहन भागवत को भी शादी करनी चाहिए।

ये है मामला
दरअसल, मध्यप्रदेस में पिछले दिनों ब्लैकमेलिंग के एक हाईप्रोफाइल मामले का खुलासा हुआ है। जिसमें कुछ महिलाएं वीडियो के जरिए एक इंजीनियर को ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस में शिकायत के बाद पांच महिलाएं और एक पुरुष की गिरफ्तारी हुई है। उसके बाद पता चला कि ये सभी महिलाएं काफी हाईप्रोफाइल हैं। बड़े लोगों को अपनी हुस्न की नुमाइंदगी पर फंसाती हैं। उसके बाद उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती हैं।

ये हुए खुलासे
जब मामले की जांच शुरू हुई तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आने लगे। इन हसीनाओं ने सिर्फ इंजीनियर को ही नहीं प्रदेश के कई रसूखदार लोगों को अपने हुस्न के जाल में फंसाया है। उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने के दौरान उनका वीडियो बना लेती थीं और उसके बाद ब्लैकमेल करना शुरू करतीं। मामले में कई बड़े लोगों के नाम सामने आ रहे थे इसलिए सरकार ने जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंप दी।







सबसे बड़ा स्कैंडल
कहा जा रहा है कि मध्यप्रदेश में ब्लैकमेलिंग का यह सबसे बड़ा स्कैंडल है। इसके जरिए करोड़ों रुपये की वसूली हुई है, साथ ही सरकार के ठेकों में भी जबरदस्त हेराफेरी हुई है। अब एसआईटी इन तमाम सबूतों के आधार पर केस की पड़ताल कर रही है। आने वाले दिनों में और भी चौंकाने वाले खुलासे होंगे।