
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बजट सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया। पटवारी के खिलाफ सदन में गलत बयानबाजी करने पर यह कार्यवाही की गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने सदन शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी। जीतू पटवारी के निलंबन पर कांग्रेस विधायकों ने सदन से लेकर बाहर तक जमकर हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इधर, निलंबित कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया है।
विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को सदन से लेकर बाहर तक विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई। दरअसल, गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा चल रही थी। तभी जीतू पटवारी ने भी चर्चा शुरू कर दी। पटवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रदेश में बाघ, शेर, घड़ियाल बाहर गए। बदले में छिपकली, बंदर, तोते ले आए। इस पर सत्ता पक्ष की ओर से आपत्ति ली गई। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जीतू पटवारी पर सदन के भीतर बार-बार झूठ बोलने की बात कहते हुए उन्हें निलंबित करने का प्रस्ताव रख दिया। इस पर जीतू पटवारी पर सदन के पटल पर तथ्य रखने की बात कही कि बताए कब छिपकली लाई गई। इस पर जीतू ने कहा कि हमें विधानसभा के जवाब में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इस पर सत्ता पक्ष जवाब और तथ्यों से संतुष्ट नहीं हुआ और विधानसभा के अध्यक्ष से जीतू पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने की मांग की गई। सत्तापक्ष और विपक्ष में भारी नोकझोंक और पूरे मामले में बहस के बाद उन्हें निलंबित कर दिया।
जीतू पटवारी के यह है आरोप
राऊ से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि रिलायंस ग्रुप को उपकृत करने के लिए राज्य सरकार ने इंदौर के चिढ़ियाघर से 6 बाघ, 5 शेर, 8 घड़ियाल, दो बंगाली लोमड़ी और एक हनी बेजर रिलायंस के जामनगर भेज दिए। जहां रिलायंस ग्रुप की बड़ी बड़ी फैक्ट्री और अंबानी का घर है। ताकि वे इन जानवरों को निहार सकें और हमारे प्रदेश को इन सबके एक्सचेंज में क्या मिला- तोता, विभिन्न प्रकार की चिड़ियाएं, छिपकलियां और बंदर। यह कैसा न्याय है।
निलंबित करना अलोकतांत्रिक
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जीतू पटवारी को निलंबित किए जाने की कार्रवाई को अलोकतांत्रिक कदम बताया है। कमलनाथ ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। एक तरफा कार्रवाई विधानसभा की उच्च परंपराओं के अनुकूल नहीं हैं।
कोर्ट जाएगी कांग्रेस
जीतू पटवारी को निलंबित करने पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि भाजपा के दबाव में जीतू पटवारी को निलंबित किया गया। कांग्रेस सलाह-मशविरे के बाद इस मुद्दे पर कोर्ट जाएगी। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करवा रही है। पटवारी को मुख्यमंत्री के इशारे पर निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः
राष्ट्रपति मुर्मू कल भोपाल आएंगी, इंटरनेशनल धर्म-धम्म सम्मेलन में शिरकत करेंगी
विधायकों को चाइना के टैबलेट बांटने का आरोप, विश्वास सारंग बोले- एप्पल के टैबलेट दिए हैं
govt schemes: हवाई जहाज और हेलीकाप्टर से भी कर सकेंगे तीर्थ दर्शन, यह है योजना
इस योजना में महिलाओं को हर माह मिलेंगे एक हजार रुपए, शुभारंभ 5 मार्च से
Updated on:
02 Mar 2023 05:51 pm
Published on:
02 Mar 2023 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
