31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वापस आए एक कांग्रेस विधायक बोले : हमारे एक-दो साथियों में कोरोना जैसे लक्षण

- विधायकों की होटल में ही हुई स्क्रीनिंग

3 min read
Google source verification
congress MLA back to bhopal

congress MLA back to bhopal

भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायकों में करोना जैसे लक्षण मिलने की बात सामने आते ही एकाएक लोग सकते में आ गए। दरअसल आज ही भोपाल आए कांग्रेस के विधायकों की रविवार शाम को डॉक्टरों की एक टीम ने कोराना टेस्ट के लिए स्क्रीनिंग की।

मीडिया से बातचीत के दौरान तराना के विधायक महेश परमार ने कहा कि हमारे कुछ साथियों का स्वास्थ्य खराब है। एक-दो विधायकों में कोराेना जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं। इतना सुनते ही मीडिया की ओर सवाल किया गया कि कहीं वे मजाक तो नहीं कर रहे हैं, इस पर परमार ने कहा, ‘कैसी बात कर रहे हैं? विधायक होकर मजाक करेंगे? भगवान दुश्मन के साथ भी ऐसा न करे।’

वहीं भोपाल पहुंचे इन कांग्रेसी विधायकों को को उनके घर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। सभी विधायकों को एमपी नगर स्थित एक होटल में ठहराया गया है। वहीं कैबिनेट की मीटिंग के बाद सीएम कमलनाथ कांग्रेस विधायकों से मिलने के लिए होटल भी पहुंचे थे। इससे पहले इन विधायकों की होटल में ही कोरोना के खतरे के मद्देनजर स्क्रीनिंग हुई।

विधायकों में कोरोना का खौफ...
भोपाल पहुंचे कांग्रेस विधायकों में कोरोना का खौफ भी है। क्योंकि राजस्थान के जयपुर में कोरोना वायरस के कई पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके बाद विधायकों में भी दहशत है। कांग्रेस के सभी विधायक जयपुर में रहे हैं। साथ ही उन लोगों ने राजस्थान के कई इलाकों का भ्रमण भी किया है।

परिजन भी हैं चिंतित
बताया जा रहा है कि विधायकों के परिजन भी चिंतित है। क्योंकि जयपुर में रहने के दौरान उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा था। हर दिन जयपुर में कोरोना के प्रभाव को लेकर खबरें भी आ रही थीं, ऐसे में सरकार ने भोपाल पहुंचने के बाद कोरोना टेस्ट करवाने का फैसला लिया। होटल में 90 से ज्यादा विधायक ठहरे हुए हैं, उन सभी एक-एक कर जांच की जाएगी।

इधर, विधायक दल की बैठक के लिए होटल मैरियट से बसों के जरिए सीएम हाउस लाया गया था, लेकिन बैठक के दौरान भी सोमवार को फ्लोर टेस्ट होगा या नहीं, इस पर सस्पेंस बना रहा। ये कांग्रेस के 86 में से 85 विधायक 5 दिन जयपुर रहने के बाद रविवार को ही भोपाल लौट आए थे।

मंत्री जायसवाल ने बोले- हमारे पास बहुमत
इस बीच, कमलनाथ सरकार में मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा,“ हमारे पास बहुमत है। कल फ्लोर टेस्ट हो ये जरूरी नहीं। अभी तो कोरोना चल रहा है।” वहीं, एक अन्य मंत्री उमंग सिंघार ने कहा- बजट सत्र नहीं टाला जाएगा।

फ्लोर टेस्ट : ये काल्पनिक बात है...
वहीं इससे पहले सियासी घटनाक्रम पर स्पीकर एनपी प्रजापति ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कई सवालों के जवाब दिए। जबकि फ्लोर टेस्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये काल्पनिक बात है। लेकिन जब उनसे इस बारे में लगातार सवाल किए तो उन्होंने कहा-आपको कल ही इस बारे में पता चलेगा। फैसला लेने से पहले मैं आप लोगों को नहीं बताऊंगा।

इसके अलावा, कोरोनावायरस के बारे में उन्होंने कहा कि किसी भी चीज से ज्यादा जरूरी है सेहत। सभी को इसकी चिंता है। कल विधानसभा में भी इसके इंतजाम दिखेंगे। सेहत से ज्यादा जरूरी कोई दूसरी चीज नहीं है।