17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस ने 6 विधायकों के टिकट काटे, जानें किन पर पार्टी ने नहीं किया भरोसा

mp election 2023 कांग्रेस की पहली लिस्ट में पूर्व स्पीकर एनपी प्रजापति सहित 6 विधायकों के टिकट काटे गए।

less than 1 minute read
Google source verification
congress_mla_ticket.jpg

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। 144 प्रत्याशियों की सूची कांग्रेस ने जारी की है जिसमें पूर्व स्पीकर एनपी प्रजापति सहित 6 विधायकों के टिकट कांग्रेस ने काटकर दूसरे प्रत्याशियों को दिए हैं। वहीं पिछोर से 1993 से लगातार जीतते आ रहे केपी सिंह की सीट बदलकर उनको शिवपुरी से प्रत्याशी बनाया है। जबकि पिछोर से शैलेंद्र सिंह को टिकट दिया है।

इन 6 विधायकों के टिकट कटे
मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची में जिन 6 विधायकों के टिकट काटे गए हैं वो निम्न हैं...
गोटेगांव- नर्मदा प्रसाद प्रजापति का टिकट काटकर यहां से शेखर चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
गुन्नौर- शिवदयाल बागरी का टिकट काटकर यहां से जीवनलाल सिद्धार्थ को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।
कटंगी- टामलाल सहारे का टिकट काटकर कांग्रेस ने यहां बोधसिंह भगत को प्रत्याशी बनाया है।
घोड़ाडोंगरी- मौजूदा विधायक ब्रह्मा भलावी का टिकट काटकर कांग्रेस ने राहुल उइके को टिकट दिया है।
बड़वाह- बड़वाह सीट के विधायक सचिन बिरला के कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने से यहां कांग्रेस ने नरेन्द्र पटेल पर भरोसा जताया है।
झाबुआ- कांतिलाल भूरिया का टिकट काटकर उनके बेटे विक्रांत भूरिया को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है।

कांग्रेस की पहली सूची में 19 महिलाओं के नाम
जतारा- किरन अहिरवार
खरगापुर- चंदा सिंह गौर
बड़ा मलहरा- साध्वी राम सिया भारती
रैगांव- कल्पना वर्मा
नागोद- रश्मि सिंह
मेहगांव- बबिता साकेत
सिंगरौली- रेणु शाह
जैतपुर- उमा धुर्वे
सिहोरा- एकता ठाकुर
लांजी- हिना कांवरे
बालाघाट- अनुभा मुंजारे
बैरसिया- जयश्री हरिकिरण
पंधाना- रुपाली बारे
भीकनगांव- झूमा सोलंकी
महेश्वर- विजय लक्ष्मी साधौ
जोबट- सेना पटेल
सांवेर- रीना बोरासी सेठिया
उज्जैन- माया राजेश त्रिवेदी

देखें वीडियो- प्रियंका गांधी ने मंच से मारी आंख तो मच गया हल्ला