28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉवरफुल होंगे नए पदाधिकारी पर पार्टी ने रखे कड़े मानदंड, एमपी कांग्रेस ने जारी किया वीडियो

MP Congress- एमपी में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान चला रही है। इसके तहत प्रदेश में नए जिला अध्यक्षों के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है।

2 min read
Google source verification
Congress party has kept strict criteria for new officers who will be powerful

rahul gandhi (image-source-X)

MP Congress- एमपी में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान चला रही है। इसके तहत प्रदेश में नए जिला अध्यक्षों के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षक इस काम में लगे हैं। प्रदेश भर में कांग्रेस के पर्यवेक्षक जिला और ब्लॉक संगठनों में बैठकें लेकर मंडल कमेटी सदस्यों, सेक्टर कमेटी व बूथ कार्यकर्ताओं से जिला अध्यक्ष पद के लिए योग्य दावेदारों के नाम तलाश रहे हैं। इसी दौरान एमपी कांग्रेस ने नए जिलाध्यक्षों के काम के मानदंड तय करने संबंधी वीडियो जारी किया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इस वीडियो में नए जिलाध्यक्षों की पार्टी में अहमियत भी जताई गई है। नए पदाधिकारी पॉवरफुल तो होंगे पर उन्हें कड़े मानदंडों पर परखा जाएगा।

एमपी में इन दिनों कांग्रेस के पर्यवेक्षक जिलों में घूम रहे हैं। पार्टी के तमाम पर्यवेक्षक इस बात की दुहाई दे रहे हैं कि कांग्रेस के प्रति निष्ठावान जिला अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। पूरा फोकस पार्टी संगठन को मजबूत करने पर है।

पर्यवेक्षकों को कहा गया है कि जिला अध्यक्ष पद के लिए आए नामों के संबंध में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करें। इसके बाद 5-6 नामों का पैनल बनाएं। अभियान के बाद कांग्रेस हाईकमान पैनल के नामों पर प्रदेश प्रभारी के साथ चर्चा करेगा। बातचीत के बाद कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ें :कांग्रेसियों में जोश जगा गए राहुल गांधी, 7 प्वाइंट में समझें-क्या रही उपलब्धि और कहां हुई चूक

रविवार को एमपी कांग्रेस ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का वीडियो जारी किया। एक्स हेंड पर जारी इस वीडियो में बताया गया है कि कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष के कामकाज को परखने का पैमाना क्या होगा! राहुल गांधी ने कहा है कि नए जिलाध्यक्ष पुराने जिलाध्यक्षों जैसे नहीं होंगे। वीडियो में उन्हें तीन मानदंडों पर खरा उतरने की अपेक्षा भी जताई गई है।

एमपी कांग्रेस का ट्वीट

कांगेस के नए जिला अध्यक्षों के काम को कई तरह से मापा जाएगा। वीडियो में राहुल गांधी ने कहा है कि- नया जिलाध्यक्ष पुराने जैसा नहीं होगा… वोट बढ़े या नहीं…स्थानीय चुनाव में या विधानसभा वोट बढ़े या घटे… यह पैमाना होगा…दूसरा- जिले में कांग्रेस की विचारधारा पर आक्रमण होता है, किसी दलित-आदिवासी-महिला-सामान्य वर्ग के गरीबों-अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता है तब क्या कांग्रेस वहां खड़ी मिली…और तीसरा- क्या न्यू जनरेशन ली​डरशिप को बढ़ावा दिया जा रहा है…क्या जिलाध्यक्ष सबको एक साथ लेकर आगे चल रहा है या अपनी ही राजनीति कर रहा है…।