13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

By Election : उपचुनाव से पहले कांग्रेस 26 सीटों के लिए जारी करेगी 26 संकल्प पत्र, ये होंगे वादे

सत्ता दल से बाहर होने के बाद कांग्रेस एक बार फिर पूरे दम खम के साथ उपचुनाव के जरिये प्रदेश की सत्ता में वापसी की रणनीति बना रही है।

2 min read
Google source verification
By Election News

By Election : उपचुनाव से पहले कांग्रेस 26 सीटों के लिए जारी करेगी 26 संकल्प पत्र, ये होंगे वादे

भोपाल/ मध्य प्रदेश की 26 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का समय जैसे जैसे नज़दीक आ रहा है, वैसे वैसे राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। राजनीतिक दलों के वादे और दावों का सिलसिला भा शुरु हो गया है। सत्ता दल से बाहर होने के बाद कांग्रेस एक बार फिर पूरे दम खम के साथ उपचुनाव के जरिये प्रदेश की सत्ता में वापसी की रणनीति बना रही है। इसी कड़ी में अब मध्य प्रदेश कांग्रेस 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की तर्ज पर 26 सीटों पर होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए 'मिनी वचन पत्र' जारी करेगी। इन सभी 26 सीटों के अलग अलग मुद्दों को लेकर एक वचन पत्र प्रदेश स्तर पर जारी किया जाएगा, साथ ही हर विधानसभा के स्थानीय मुद्दों को 26 अलग अलग क्षेत्रीय वचन पत्र भी जारी करेगी। कांग्रेस घोषणा पत्र को इस बार संकल्प पत्र नाम दे रही है।

पढ़ें ये खास खबर- माता-पिता की तलाश में पाकिस्तान से लौटी गीता अब संस्था में नहीं रहेगी, अब यहां होगा उसका नया घर


कांग्रेस का दावा

कांग्रेस के दावे के मुताबिक, साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी द्वारा जो वचन पत्र जारी किया था, उनमें से 100 से ज्यादा वचनकमलनाथ सरकार द्वारा सत्ता में आने के बाद पूरे भी किये गए थे। अन्य वचन पूरे होने से पहले ही बीजेपी ने साज़िश कर उनकी सरकार गिरा दी। अब सत्ता में आने के बाद संकल्प पत्र के वादों के साथ पुराने वचन पत्र के वादे भी पूरे किए जाएंगे।

पढ़ें ये खास खबर- इन दो दिनों में खरीद लें अपनी जरूरत का हर सामान, लंबे लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहे हैं हम


संकल्प पत्र में होंगे ये मुद्दे

कांग्रेस पहले की तरह इस बार भी सत्ता में आने पर अतिथि शिक्षक और अतिथि विद्वानों को नियमित करने का वादा कर चुकी है। साथ ही स्थानीय स्तर पर सड़क, निर्माण कार्य, पेयजल, सिंचाई, स्कूल, कॉलेज, रोजगार के अवसर देने समेत स्थानीय मुद्दों को घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा।

पढ़ें ये खास खबर- राज्यपाल लालजी टंडन का पोता है ये बॉलीवुड एक्टर, टीवी सीरियल के अलावा बिगबॉस में भी रह चुका है कंटेस्टेंट


हर सीट का अलग संकल्प पत्र, एक मुख्य

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का कहना है कांग्रेस ने सभी विधानसभा क्षेत्रों से स्थानीय मुद्दों की जानकारी मंगाई है। कई विधानसभा सीटों से कांग्रेस कमेटी को जानकारी मिल चुकी है। उनके आधार पर स्थानीय स्तर पर 26 अलग-अलग संकल्प पत्र तैयार किया जा रहा है। साथ ही, सभी 26 सीटों के लिए राज्य स्तर पर एक संकल्प पत्र जारी किया जाएगा।

पढ़ें ये खास खबर- बड़ी खबर : उपचुनाव से पहले अतिथि शिक्षकों के लिए कांग्रेस का बड़ा ऐलान, 'सत्ता में लौटे तो पूरा करेंगे वादा'


कर्ज़माफी फिर बनेगा मुद्दा?

2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कई बड़े वायदे कर दिए थे। इसमें सबसे बड़ा चुनावी वादा किसान कर्ज़माफी का था। पार्टी ने सत्ता में आते ही उस पर अमल शुरू कर दिया गया था। कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल किसान कर्ज माफी प्रदेश की सियासत में बड़ा मुद्दा बन गया। इस बार के उपचुनाव में ये कितना असरदार साबित होगा, ये देखने वाली बात होगी।