31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अवैध कॉलोनियों पर सरकार सख्त, दो पर चलाया बुलडोजर, ढहा दिए निर्माण

illegal colonies- मध्यप्रदेश में अवैध निर्माण पर सरकार सख्त हो गई है। सभी प्रकार के ऐसे निर्माणों को ढहाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
Constructions demolished by running bulldozers on two illegal colonies of Bhopal

Constructions demolished by running bulldozers on two illegal colonies of Bhopal

illegal colonies - मध्यप्रदेश में अवैध निर्माण पर सरकार सख्त हो गई है। सभी प्रकार के ऐसे निर्माणों को ढहाया जा रहा है। राजधानी भोपाल में भी गुरुवार को जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई शुरु कर दी। ऐसी दो कॉलोनियों में जेसीबी से अवैध निर्माण ढहा दिए गए। जिला प्रशासन ने रसूलिया गोसाई और सिकंदराबाद की अवैध कॉलोनी में ये कार्रवाई की। यहां बने पक्के निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है।

एमपी में अवैध कॉलोनियां सरकार के लिए मुसीबत बन गई हैं। राजधानी भोपाल में ही ऐसी कई कॉलोनियों हैं जिनपर बाकायदा एफआइआर दर्ज की जा रही है। राजस्व नियमों के अंतर्गत प्रशासन इन्हें राजसात भी करेगा।

यह भी पढ़े :एमपी में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, कई बड़े अधिकारियों को हटाया, 35 अफसर हुए इधर से उधर

यह भी पढ़े :पहलगाम अटैक पर आपत्तिजनक ट्वीट, भोपाल में मच गई खलबली

कॉलोनी के गेट के पास बने निर्माण को भी जमींदोज कर दिया

जिला प्रशासन ने अगले माह यानि मई में ऐसी अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाने का प्लान बनाया था लेकिन इसकी गुरुवार को ही शुरुआत कर दी। रसूलिया गोसाई और सिकंदराबाद की अवैध कॉलोनी में जेसीबी पहुंच गई और यहां बनी पक्की सड़क तोड़ दी गई। कॉलोनी के गेट के पास बने निर्माण को भी जमींदोज कर दिया गया।

हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि अवैध कॉलोनी की शिकायतेें लगातार सामने आ रहीं हैं। कॉलोनी में किए गए अवैध निर्माण की पहले बाकायदा जांच कराई गई। सत्य पाए जाने के बाद अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए।

बता दें कि जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों की सूची बना ली है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग या स्थानीय निकाय की अनुमति अथवा लेआउट मंजूरी के बिना विकसित की गई कॉलोनियों को अवैध कॉलोनी माना गया है। ऐसी 24 कॉलोनियों को नोटिस जारी किया गया है।