
भोपाल। बिग बॉस-11 की मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट अर्शी खान वर्ष 2017 में गूगल की ओर से जारी आंकड़े में सनी लियोनी के बाद टॉप एंटरटेनर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थीं। मौके चाहें जैसे भी हों उसका फायदा उठाने के लिए अर्शी किसी की मोहताज नहीं रहती।
इस बात को अर्शी ने खुद सोमवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साबित कर दिया। भोपाल के जहांगीराबाद की रहने वाली अर्शी ने पिछले साल ट्विटर पर कहा था कि उनका पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के साथ अफेयर है और वो उनके बच्चे की मां बनने वाली हैं।
जिसके बाद खुद शाहिद ने अर्शी के आरोपों से पल्ला झाड़ लिया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि इन दिनों शाहिद आफरीदी कहां छूट गए? तो अर्शी झेंपते हुए नेक्स्ट क्वेश्चन कहने लगीं। जब दोबारा इस बारे में पूछा गया तो अर्शी बोलीं मैं कंट्रोवर्सी में नहीं फंसना चाहती।
इतना ही नहीं जब पत्रिका प्लस ने अर्शी से पूछा कि बिग बॉस के एपिसोड में अपने दादा मोहम्मद सुलेमान खान की 18 शादियां होने की बात कही थी, जिसका बाद में आपके पिता ने खंडन किया था। इस पर अर्शी ने कहा कि हां, मेरे दादाजी बहुत ठरकी थे, उनकी १८ शादियां हुई थीं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पास बैठे अर्शी के पिता मोहम्मद अरमान खान से जब उनका रिएक्शन जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि यह सब सच नहीं था ये तो बस एक जोक था। बाद में अर्शी ने पापा से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि आप हां बोल दो, तब पापा ने कहा कि चलिए समझ लीजिए कि वो नवाब के समय में थे तो कर ली १८ शादियां।
प्र. विकीपीडिया के मुताबिक आप अफगानिस्तान से हैं?
उ. दरअसल, मेरा फैमिली बैकग्राउंड अफगानी पठान हैं। २०१५ में जब मैं मुम्बई गई थी तो वहां मेरी हिस्ट्री मांगी गई थी कि आपके ग्रैंड पेरेंट्स कहां से हैं? और एक बार जब वो चीज आ गई तो आप उसे अवॉइड नहीं कर सकते? मैं अफगानी पठान हूं लेकिन उन्होंने जो मुझे अफगानिस्तान का कहा है वो गलत है, मैं टिपिकल भोपाली हूं।
प्र. इन दिनों क्या कर रही हैं?
उ. अभी एमटीवी पर 'बॉक्स क्रिकेट लीग' किया। अभी मेरी वेब सीरीज स्टार्ट होंगी, कुछ अच्छी चीजें भी हैं पाइपलाइन में इंशाअल्लाह आपको जल्द ही पता चलेगा।
प्र. नाइटवियर कलेक्शन का क्या हुआ?
उ. मैं दो दिन पहले अपने डिजायनर्स से इसी बारे में बात कर रही थी कि इसे स्टार्ट करते हैं यह अच्छा काम है। क्यों ना इसे जल्द स्टार्ट कर दूं। मैं तो दिन भर नाईटी पहनती हूं। बिग बॉस में तो मैं हमेशा नाइटी ही पहनती हूं। जब मेरा एविक्शन हुआ तो मैंने सलमान को कहा कि बोल देते तो नाइटी पहनकर ही स्टेज पर आ जाती।
क्या-क्या बोलीं अर्शी...
प्र. सलमान के घर से बाहर निकाला गया था?
उ. ये तीन साल पुराना हंसी मजाक का वीडियो था जो अब वायरल हुआ था। अभी मैंने जो ग्रांड
पार्टी दी थी उसमें भी क्लीयर किया था।
प्र. बोल्ड सीन को अपना हथियार बनाया?
उ. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री अलग चीज है इसमें बड़े से बड़े कलाकार को अपनी न्यूडिटी दिखानी पड़ती है यह उसके लिए बहुत जरूरी होता है। कलाकार को अलग-अलग रूप दिखाने पड़ते है तो मैं भी ये चाहती थी कि लोगों की जो छोटी सोच होती है कि छोटे कपड़े पहने हैं तो इसका चरित्र खराब ही होगा। यह सोच बदली जानी चाहिए।
प्र. खुद को क्यों कहती हैं टीआरपी क्वीन
उ. मैं इंडिया की सेकंड नंबर गूगल एंटरटेनमेंट हूं। टीआरपी क्वीन होने के पीछे रीजन यह है कि मैंने नेचुरल खेला, वही चीज पब्लिक को पसंद आया। १६० कैमरों के सामने अगर मैं नाटक करती तो वो सबको समझ में आ जाता। नेचुरल रहना ही टीआरपी बढ़ाता है।
Published on:
03 Apr 2018 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
